Realme फोन खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका, 4 दिनों तक मिलेगा भारी डिस्काउंट 18 वेरिएंट्स हुए हैं सेल में शामिल

Join Us icon

Realme ब्रांड भारतीय बाजार में बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है। कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी की फैन फॉलोइंग में लगातार ईजाफा हो रहा है। आज ही Realme ने बताया है कि 30 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक Realme के 5.2 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टफोन बिके हैं और सिर्फ एक महीने में ही 52 लाख स्मार्टफोन बेचकर Realme ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए Realme ने ‘Realme Days’ की शुरूआत की है, जिसमें ब्रांड के हिट स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट के साथ कम कीमतों पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme Days के लिए रियलमी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। Realme Days के तहत रियलमी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर छूट से साथ सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इस खास सेल के शुरूआत आज यानि 5 नवंबर से हो चुकी है जो 8 नवंबर की रात 12 बजे तक चलेगी। इस चार दिवसीय सेल में Realme के 18 स्मार्टफोन कम दामों पर सेल के लिए लिस्ट हो चुके हैं। इस सेल में​ ​स्मार्टफोंस पर छूट दिए जाने के साथ ही बैंक आफर के तहत कैशबैक भी पाया जा सकता है।

ये स्मार्टफोंन मिल रहे हैं कम दामों पर

Realme Days में Realme 3 के सभी वेरिएंट पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये, 3जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो गई है। ये तीनों वेरिएंट पहले क्रमश: 8,999 रुपये, 9,999 रुपये और 10,999 रुपये में लॉन्च हुए थे।

Realme 3 Pro पर भी स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। Realme Days के दौरान 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को महज़ 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme Days sale flipkart Realme 3pro 5pro c2 Realme x2 pro discount sale price specifications india

Realme 3i को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन के 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां इस सेल में 7,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है वहीं फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 9,499 रुपये में पाया जा सकता है। यह फोन डायमंड ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। इसी तरह 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Realme C2 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट को Realme Days में 6,999 रुपये में पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Realme का धमाका : सिर्फ एक महीने में बेच डाले 52 लाख स्मार्टफोन, Xiaomi का ताज डगमगाया

Realme 5 के 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन इस खास सेल में ये तीनों ही फोन 1,000 रुपये सस्ते हो गए है फोन के 3जीबी + 32जीबी वेरिएंट को 8,999 रुपये, 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme Days sale flipkart Realme 3pro 5pro c2 Realme x2 pro discount sale price specifications india

Realme 5 Pro की बात करें तो यह फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का 4 जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज 14,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब 4 दिनों तक Realme Days में ये तीनों वेरिएंट क्रमश: 12,999 रुपये, 13,999 रुपये और 15,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Realme Days सेल में Realme 2 Pro के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme 2 Pro के 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तथा 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here