Realme GT 2 Pro को लेकर आई चौंकाने वाली जानकारी, लॉन्च से पहले जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3300 के साथ चीन में सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट 3C पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice ने स्पॉट किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Realme GT 2 Pro हो सकता है। इस लिस्टिंग से रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी और चार्जिंग स्पीड के बारे में पता चलता है। रियलमी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में 20 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। रियलमी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किया जाएगा।

Realme GT 2 Pro करेगा 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट

realme-gt-2-pro-3c

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर RMX3300 के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी और 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। यह दिलचस्प है कि रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर पहले लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह फोन 125W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है। संभवत: रियलमी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च कर सकता है, जिसमें हाई एंड वेरिएंट अंडर डिस्प्ले कैमरा और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर 91mobiles ने OnLeaks के हवाले से अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया है कि फोन में 6.8-इंच की WQHD+ फ्लैट OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi 10 2022 स्मार्टफोन FHD+ डिस्प्ले, 6GB RAM, और Android 11 के साथ Google पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगा लॉन्च

रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी वाइड एंगल लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here