
Realme ने पिछले महीने भारत में Realme GT 7, Realme GT 7T और Realme GT 7 Dream Edition फोन लॉन्च किए थे। इन तीनों में सेGT 7 Dream Edition भारत में बिक्री के लिए सबसे आखिरी में उपलब्ध हुआ है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह Realme GT 7 का एक स्पेशल एडिशन है, जिसे Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है और इसमें Aston Martin Racing Green फिनिश दी गई है। Realme GT 7 Dream Edition की कीमत रेगुलर वर्जन से ज्यादा रखी गई है और यह सिंगल मेमोरी वैरियंट में आता है।
Realme GT 7 Dream Edition इंडिया सेल डिटेल्स
- Realme GT 7 Dream Edition की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इसे realme.com और Amazon India के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
- यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।
- Realme GT 7 Dream Edition केवल एक ही वैरियंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है।
- जो ग्राहक यह फोन ऑनलाइन खरीदते हैं, उन्हें एक साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ मिलेगा। यह ऑफर 19 जून तक वैध है।
- ऑफलाइन खरीदारों के लिए केवल नो-कॉस्ट EMI का विकल्प उपलब्ध है।
Realme GT 7 Dream Edition स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Realme GT 7 Dream Edition में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है।
- प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट से लैस है, जो फ्लैगशिप Dimensity 9400 सीरीज पर आधारित है।
- कैमरा: Realme GT 7 Dream Edition में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें बायपास चार्जिंग का फीचर भी है, जिससे चार्जिंग के दौरान बैटरी के बजाय सीधे डिवाइस को पावर मिलती है और हीटिंग की समस्या कम होती है।
- सॉफ्टवेयर: यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित Realme UI 6 पर चलता है। इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे AI Planner, AI Screen Recognition, AI Travel Snap कैमरा, AI Translator आदि।
- अन्य फीचर्स: इसमें IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस दी गई है, साथ ही, ग्राफीन लेयर हीट डिसिपेशन तकनीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, और Wi-Fi 7 का सपोर्ट भी मिलता है।
Realme GT 7 Dream Edition में क्या है अलग ?
जैसा कि पहले बताया गया है, Realme GT 7 Dream Edition का डिजाइन रेगुलर वर्जन से अलग है। इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वैरियंट मिलता है, जो रेगुलर Realme GT 7 में उपलब्ध नहीं है। इस स्पेशल एडिशन में Aston Martin Racing Green फिनिश, Aerodynamic Flow Lines डिजाइन और पीछे की ओर Silver Wings Emblem की नक्काशी दी गई है। साथ ही इसमें कस्टम आइकॉन्स, वॉलपेपर, स्पेशल बूट-अप एनीमेशन, और GT Mode डायनामिक इफेक्ट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, Dream Edition से क्लिक की गई तस्वीरों पर “Aston Martin Amarco F1 Team Edition” का एक्सक्लूसिव वॉटरमार्क भी दिखेगा।