Realme GT Explorer Master Edition से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानें – रियलमी के स्पेशल एडिशन में क्या है खास

Realme ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वह 21 जुलाई को लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। इस लॉन्च इवेंट के दौरान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहे Realme GT Master Edition और Realme GT Explorer Master Edition पेश किए जा सकते हैं। Realme ने कुछ दिनों पहले अपने Realme GT Explorer Master Edition स्मार्टफोन का बैक डिजाइन रिवील किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट लुक से भी पर्दा उठा दिया है। इस फोन का फ्रंट फोन लगाया वालपेपर फोन के बैक पैनल के कलर स्कीम से मिलता है। इसके साथ ही रियलमी ने इस स्मार्टफ़ोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी शेयर की हैं।
Realme GT Explorer Master Edition
Realme GT Explorer Master Edition स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन को देखने से पता चलता है कि इस फोन में फ्लैगशिप लेवल कर्व डिस्प्ले दी जाएगी। ये डिस्प्ले फ्लैक्सीबल OLED हो सकती है। इसके साथ ही इस डिस्प्ले के बाएं कॉर्नर में सिंगल कटआउट दिया जा सकता है। सेल फोन इंडस्ट्री में सेल्फी कैमरा के लिए ये आजकल सबसे ज्यादा चलन में है। इस स्मार्टफ़ोन के फ़्रंट डिज़ाइन के साथ साथ कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा भी उठाया है।
Realme GT Explorer Master Edition क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Explorer Master Edition स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की ओर कंफर्म किया गया है कि ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के दमदार Snapdragon 870 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। क्वालकॉम का ये प्रोसेसर इस साल स्मार्टफोन मार्केट में सबसे पॉपुलर रहा है। यह चिपसेट Snapdragon 888 की तरह ही दमदार परफ़ॉर्मेंस के साथ साथ कम पावर कंजमशन और हीट बैलेंस करता है। Realme GT Explorer Master Edition स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और रिस्पॉन्सिव रेट 360Hz हो सकता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन, 1100nits ब्राइटनेस, 10240 लेवल डिमिंग ब्राइटनेस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus ने Smart TV के दाम 7000 रुपये तक बढ़ाए, जानें नई कीमतें
Realme GT Explorer Master Edition सीरीज के स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के साथ साथ इसका डिजाइन भी सबसे बड़ी खासियत है। इस स्मार्टफोन सीरीज को जापान के मशहूर डिजाइनर Naoto Fukasawa ने तैयार किया है। इस फोन के बैक पैनल को देखने से पता चलता है कि ये सूटकेस से प्रेरित है। यह भी पढ़ें : Apple को पछाड़कर Xiaomi बनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, जानें कौन है नंबर 1
Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं। इस फ़ोन में 6.43 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। Realme GT Master Edition फोन को Qualcomm Snapdragon 778 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme 2.0 पर रन करेगा।
लेटेस्ट वीडियो : कितना दमदार है Oppo Reno 6 Pro
Source – sparrowsnews