Realme India का ट्वीटर अकाउंट हुआ हैक! मोबाइल यूजर्स की बढ़ी टेंशन, मामले को दबाने की कोशिश

Join Us icon

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme का नाम उन ब्रांड्स में आता है जिन्होंने भारत में बेहद तेजी से तरक्की की है। रियलमी ने लो बजट में शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोंस लाते हुए नंबर वन Xiaomi के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की थी। और वाजिब दाम वाले मोबाइल फोंस के चलते ही आज इंडिया में रियलमी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। लेकिन आज रियलमी यूजर्स के लिए एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसने Realme मोबाइल चलाने वाले लोगों के सामने सिक्योरिटी और प्राइवेसी का बड़ा सवाल खड़ कर दिया है। दरअसल Realme India Support का ऑफिशियल Twitter हैंडल Hack हो गया है।

रियलमी के इस हैक की खबर टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने पहले स्पॉट करते हुए शेयर की है। जानकारी मिली है कि आज सुबह रियलमी इंडिया का सपोर्ट पेज हैक हो गया था और पेज का यूजर नेम बदल कर T e s l a कर दिया गया था। यूजर नेम के साथ ही हैकर्स द्वारा ट्वीटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया गया था। गनिमत रही है कि इस पेज का यूजर आईडी और पेज इंफो में हैकर्स की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसके चलते इस आधिकारिक Realme पेज को पहचानना आसान रहा।

हैकिंग के बाद किया यह कारनामा

रियलमी इंडिया सपोर्ट पेज को हैक करने के बाद हैकर्स ने मशहूर बिजनेस मैन और दुनिया के टॉप रईस आदमी Elon Musk के ट्वीट पर बातें करनी शुरू कर दी। एलन के ट्वीट पर हैकर्स नकली नाम के साथ क्रिप्टोकरंसी बेचने लगे। ट्वीट रिप्लाई में Bitcoins को बेचने की बात कही गई थी और इसके साथ ही लिंक भी शेयर किया गया था जिसपर यह नकली करंसी बेची जा रही थी। यह भी पढ़ें : Airtel सिस्टम में आई खराबी, अपने आप सेंड हो रहे हैं SMS, किसी बड़े Data Scam का है डर

Realme ने साधी चुप्पी

रियलमी इंडिया की ही यूनिट के हैक हो जाने के बावजूद चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की गई है। एक ओर जहां लाखों रियलमी फैन्स को अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का डर सता रहा है वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस मामले को उजागर न करने का भरकस प्रयास किया है। खबर लिखे जाने तक रियलमी इंडिया के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हैकिंग की जानकारी मौजूद नहीं थी और न ही कंपनी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस मामले पर प्रकाश डाला है।

Realme India Support Twitter Page Hack

रियलमी फैन्स को उम्मीद थी कि परिपक्वता का परिचय देते हुए Realme India भारतीय यूजर्स को उनकी प्राइवेसी व सिक्योरिटी के प्रति भरोसा दिलाएगी कि उपभोक्ताओं की सभी जानकारी कंपनी के पास पूरी तरह से सुरक्षित है। कई घंटे निकल जाने के बाद भी अनेंको ऐसे रियलमी यूजर हैं जिन्हें अभी तक रियलमी इंडिया सपोर्ट पेज के हैक होने की जानकारी नहीं है। हालांकि सवाल पूछे जाने पर रियलमी ने स्थिति को कंट्रोल में बताते हुए मामले की तह तक जाने की बात कही है। लेकिन दूसरी ओर उपभोक्ता और कंपनी के बीच कोई डायरेक्ट लिंक नज़र नहीं आया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here