
Realme को इंडिया में एक साल पूरा हो चुका है। इस एक साल में ही कंपनी ने भारत में बड़ा फैन बेस बना लिया है। Realme ने ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो लो बजट में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। रियलमी द्वारा लॉन्च किए गए लगभग सभी स्मार्टफोंस को भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। अपने फैन्स से लिए Realme भी समय-समय पर नए ऑफर्स की शुरूआत करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने फैन्स के लिए Realme Leap Days शुरूआत की है जिसके तहत ब्रांड के हिट स्मार्टफोंस को बड़ी छूट के साथ बेहद ही सस्ते में बेचा जा रहा है।
यह है ऑफर
Realme Leap Days को कंपनी द्वारा 4 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। यह खास तरह की सेल आज यानि 27 जून से शुरू हो चुकी है जो 30 जून तक चलेगी। इस सेल में ब्रांड के 7 स्मार्टफोन वेरिएंट्स को कम कीमत पर बेचा जाएगा। Realme के सस्ते स्मार्टफोंस को और भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और मोबाइल फोन पर 1,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। Realme Leap Days में कंपनी की ओर से लकी यूजर्स को Realme 3 Pro और Earbuds जहां मुफ्त में दिए जाएंगे वहीं फोन की खरीद पर 15 प्रतिशत का मोबिक्विक सुपरकैश प्राप्त होगा।
ये फोन मिलेंगे सस्ते
Realme U1 की बात सबसे पहले करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दे रही है। फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था वहीं Realme Leap Days के तहत इस वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह फोन का 10,499 रुपये वाला 3जीबी + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 9,499 रुपये में मिलेगा और 9,999 रुपये की कीमत वाले 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : आ गया दुनिया का पहला अंडर-डिसप्ले कैमरे वाला फोन, अब बदलेगा स्मार्टफोन का अंदाज
लो बजट सेग्मेंट में ही लॉन्च हुए Realme C1 की कीमत भी Realme Leap Days के दौरान कंपनी ने 1500 रुपये घटा दी गई है। इस कटौती के बाद 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Realme C1 के 2जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को सिर्फ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है।
You’re in for an exciting time ahead! #RealLeapDays sale goes live from 27th-30th June with cool offers:
-Upto ₹1,000 off*
-No Cost EMI*
-CMP @ ₹99*
-15% @MobiKwik SuperCash*
Available on @Flipkart, @AmazonIN, https://t.co/reDVoAlOE1 & offline stores. Take the leap!
*T&C apply pic.twitter.com/MpDIVH9YAS— realme (@realmemobiles) June 26, 2019
Realme Leap Days में कंपनी ने Realme 2 Pro की कीमत भी कम कर दी है। सेल के दौरान फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा 11,490 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन सेल के दौरान इस वेरिएंट को सिर्फ 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम मैमोरी वाले वेरिएंट पर कंपनी 500 रुपये की छूट दे रही है। 12,990 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 12,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर देने के लिए BSNL लाया नया प्रीपेड प्लान, एक साल तक हर दिन मिलेगा 1.5GB डाटा
Realme 2 स्मार्टफोन भी कंपनी की Realme Leap Days सेल में शामिल है। ऑफर के तहत इस फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को भी 500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन पहले जहां 9,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा था वहीं Realme सेल में इस स्मार्टफोन वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कपंनी ने फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को समान कीमत पर बेचा जा रहा है जो 10,990 रुपये है।


















