
Realme को लेकर खबर है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर तैयार है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Realme GT सीरीज को लॉन्च किया है। रियलमी के GT सीरीज के स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में OnePlus 9 Pro और Samsung Galaxy S21 Ultra जैसे प्रीमियम फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को टक्कर नहीं दे पाते हैं। हालांकि खबरों की माने तो कंपनी जल्द ही प्रीमियम फीचर्स के साथ हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि रियलमी अपने प्रीमियम फ़्लैगशिप स्मार्टफोन्स की क़ीमत को कम रखने के लिए रियलमी को लागत और कुछ फ़ीचर्स में कटौती भी कर सकती है।
रियलमी के वाइस प्रेजिसेंट Xu Qi ने चाइना ग्रोबल पार्टनर्स कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि रियलमी जल्द ही हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखेगी। IT Home ने अपनी रिपोर्ट में Qi को कोट करते हुए बताया कि रियलमी के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 5,000 CNY (करीब 58,200 रुपये) हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो रियलमी का हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
रियलमी के अपकमिंग फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स को लेकर फ़िलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। संभव है कि यह फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन अगले साल की शुरुआती में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफ़ोन की सीधी टक्कर अपकमिंग Samsung Galaxy S22 या iPhone 13 से हो सकती है। Xiaomi, Oppo, और Vivo के बाद Realme अब हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के ऐलान करने वाला सबसे नया स्मार्टफ़ोन ब्रांड बन गया है।
Realme के स्मार्टफ़ोन में सबसे बड़ा एडिशन यह हो सकता है कि अपकमिंग प्रीमियम फ़्लैगशिप फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। Realme के पास फिलहाल कोई स्मार्टफोन नहीं है जो वायरलेस चार्ज सपोर्ट करता है। प्रीमिमय स्मार्टफोन में यह आज कल कॉमन फीचर है। इस साल की शुरुआत में Realme ने मैग्नेटिक वायरलैस चार्जिंग टेक्नोलॉजी MagDart को पेश किया है जिसे कंपनी Realme Flash स्मार्टफोन के साथ पेश करेगी। हालांकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab A8 गीकबेंच पर Unisoc T618 चिपसेट और 3GB रैम के साथ हुआ स्पॉट
फिलहाल Realme का हाई एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT है। रियलमी का यह फोन भारत में इस साल 37,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Realme GT स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले और 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर iQOO 7 Legend और OnePlus 9 से है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी कौन-कौन से फ़ीचर्स ऑफ़र करेगा। यह भी पढ़ें : Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आया डिज़ाइन, जानें क्या होंगी खूबियां




















