Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर आई बड़ी ख़बर, जानें कब करेंगा भारत में एंट्री

Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G96 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon

Realme इन दिनों भारत में Realme 9 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारत में दो नए स्मार्टफोन – Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को लॉन्च करेगा। इसके साथ ही रियलमी भारत में बजट स्मार्टफ़ोन Narzo सीरीज़ का भी नया फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नई रिपोर्ट की माने तो Realme Narzo 50 स्मार्टफोन भारत अगले हफ़्ते लॉन्च किया जा सकता है।

रियलमी ने फिलहाल Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। माना जा रहा है कि कंपनी Realme 9 Pro सीरीज के लॉन्च के साथ नारजो सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान करें। यहां हम आपको अपकमिंग Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Realme Narzo 50 की कीमत

Realme के अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन किस दिन लॉन्च होगा फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है। PassionateGeekz ने रियलमी के इस स्मार्टफोन के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है।

रिपोर्ट्स की माने तो Narzo 50 स्मार्टफोन 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन का एक और वेरिएंट 6GB की रैम और रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी नारजो 50 स्मार्टफोन के इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है। रियलमी के नारजो सीरीज का यह स्मार्टफोन स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह फोन 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट करेगा। रियलमी का यह फोन 4GB/6GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। खबरों की माने तो Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन चीन में 16 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। रियलमी के अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफोन के बारे में CQC लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी के इस बजट स्मार्टफ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फ़ोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 2MP के दो कैमरा सेंसर – अल्ट्रावाइड सेंसर और डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ़ोन में सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : नोकिया फिर करेगा मार्केट में कब्जा, कम कीमत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Nokia G11 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here