Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में सस्ते में मिलेंगे एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कंफर्म की है।

Join Us icon

Realme भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 50 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में 24 फरवरी को लॉन्च होना है। भारत में लॉन्च से पहले कंपनी Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कंफर्म की है। कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek के Helio G96 SoC और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले RMLeaks ने रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। इस रिपोर्ट में Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की न सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स बल्कि इस फोन की कीमत का भी खुलासा किया गया है। यहां हम आपको अपकमिंग Realme Narzo 50 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेश्स के साथ साथ कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Realme Narzo 50 के स्पेसफिकेशन्स (लीक)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो Realme Nrazo 50 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full, HD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही रियलमी यह भी कंफर्म कर चुका है कि फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन 4GB/6GB LPDDR4X RAM और 64GB/128GB UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी के इस पोन में 2MP B&W पोर्टेट लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकात है। Realme Narzo 50 स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Nubia Red Magic 7 और Red Magic 7 Pro गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबिया

Realme Narzo 50 की कीमत (लीक)

Realme Narzo 50 स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो 4GB+64GB वेरिएंट को भारत में 15,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। यह भी पढ़ें : Fire-Boltt Ninja Calling स्मार्टवॉच भारत में 2,999 रुपये में कॉलिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here