रियलमी का बड़ा प्लान तैयार, Narzo 50A Prime और Realme C35 के साथ जल्द मार्केट में होगा बड़ा धमाका

Join Us icon

Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i को इंडिया में इस साल सितंबर में पेश किया गया था। वहीं, इन दोनों ही फोन को कंपनी ने Realme Narzo 50 series के अंदर किफायती कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब एक नई खबर सामने आई है कि कंपनी इस सीरीज के अंदर एक नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस नए फोन को Realme Narzo 50A Prime के नाम के साथ पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस के साथ C-series के नए फोन Realme C35 के आने की भी जानकारी सामने आई है। इन दोनों ही फोन का मॉडल नंबर RMX3511 और RMX3516 के साथ पेश किया जाएगा, जिनका मार्केटिंग नाम Realme C35 और Narzo 50A Prime होगा। इस बात की जानकारी टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने दी है।

टिप्सटर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक अन्य Realme फोन की ओर भी इशारा किया जा रहा है, जिसका मॉडल नंबर RMX3521 है। फिलहाल, उस डिवाइस का कोई नाम नहीं बताया गया है। RMX3511 और RMX3516 को पहले यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) के डाटाबेस में भी देखा जा चुका है तो यह पुष्टि करता है कि दोनों डिवाइस यूरोप में लॉन्च हो सकते हैं, उनकी समयरेखा अभी तक सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के बाद Realme भी लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Realme GT 2 Fold

रियलमी अपने अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन को अगले साल तक लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस फोन को करीब 60 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी को लेकर खबर है कि कंपनी 2022 तक एक और कैटगरी में एंट्री कर सकती है। Realme ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन और अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा डिवाइस को टीज किया था। इसे भी पढ़ें: Realme का नया धमाका, लॉन्च किया 13GB रैम और 48MP कैमरे वाला नया और धांसू स्मार्टफोन

Realme ने फिलहाल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च टाइमलाइन को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन, Realme GT 2 Fold स्मार्टफोन का डिज़ाइन लीक हो गया है। रियलमी के फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन के स्कैच 91Mobiles ने लीक किए हैं। रियलमी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का फ़ोल्ड मैकेनिज्म Galaxy Z Fold 3 की तरह होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here