32MP सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Realme का नया फोन, सामने आई जानकारी

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कल यानी 13 सितंबर को भारत में अपने नए Realme XT को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इस 64-मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन के लॉन्च से पहले एक और रियलमी स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किया गया है।

चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर Realme के इस नए फोन को मॉडल नंबर RMX1991 के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि यह रियलमी एक्सटी का ही एक बदला हुआ अवतार होगा जिसे चीनी मार्केट में उतारा जाएगा।

TENAA लिस्टिंग के अनुसार Realme RMX1991 स्मार्टफोन में 6.4-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले होगा। इसके साथ ही इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर होगा। वहीं, फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। स्टोरेज को यूजर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Realme 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 7-सीरीज प्रोसेसर देगा ताकत

फोन में 64-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। टेना के अनुसार स्मार्टफोन को 3,920 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और 48-एमपी क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme Q
तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन Realme XT की तरह ही लग रही हैं। हालांकि, फोन के प्रोसेसर और फ्रंट कैमरा अलग हैं। रियलमी एक्सटी में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here