Realme P-सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म, दमदार खूबियों के साथ स्मार्टफोन लेंगे एंट्री

Realme ने अपनी लोकप्रिय P-सीरीज को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी मोबाइल्स के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन हमारे पूर्व लीक के अनुसार यह Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G हो सकते हैं। बता दें कि अब तक पी-लाइनअप में Realme P1, P1 Pro, P1 Speed, और P3 सीरीज के स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं। इसलिए अब लग रहा है कि ब्रांड P4 श्रृंखला ला रहा है। कंपनी ने इसे लेकर Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। जिसमें सीरीज को ‘The Choice of Youth’ टैगलाइन के साथ टीज किया गया है। आइए, आगे आपको जानकारी विस्तार से बताते हैं।
Realme ने Flipkart पर P-सीरीज के लिए आधिकारिक टीजर पेज को लाइव कर दिया है। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही पी3 सीरीज के सक्सेसर के रूप में Realme P4 और Realme P4 Pro जैसे नए स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीरीज अगस्त के अंत तक एंट्री ले सकती है।
अभी तक डिजाइन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Flipkart पर मौजूद टीजर से यह संकेत मिले हैं कि P सीरीज के फोंस स्लिम और लाइटवेट बॉडी, सनलाइट-रेडी डिस्प्ले और AI कैमरा जैसी कई खूबियों के साथ लॉन्च होंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को इस बार पहले से बेहतर और दमदार फोंस देखने को मिलेंगे। इस श्रृंखला के साथ ब्रांड ओप्पो, वीवो, मोटोरोला जैसी कुछ कंपनियों को मुकाबला देने की प्लानिंग कर रहा है रियलमी के आगामी फोंस उन यूजर्स के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं जो मिड रेंज में बढ़िया फीचर्स की तलाश में हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से जल्द ही लॉन्च डेट और अन्य स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि की जा सकती है।
Realme P4 5G और P4 Pro 5G वेरिएंट्स और स्टोरेज (पूर्व लीक)
हमारे द्वारा Realme P4 5G और P4 Pro 5G को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी कुछ दिन पहले ही शेयर की गई थी। जिसमें Realme P4 5G को 6GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 8GBRAM+ 256GB स्टोरेज के साथ लाए जाने की डिटेल्स मिली थी। यह फोन RMX5110 मॉडल नंबर के साथ आ सकता है और इसे Engine Blue, Steel Gray और Forge Red जैसे तीन रंगों में उपलब्ध कराया जा सकता है।
अगर बात करें Realme P4 Pro 5G की तो इसे 8GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GBRAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज में आने की जानकारी सामने आई थी। यह मॉडल RMX5116 मॉडल नंबर के साथ एंट्री ले सकता है और Midnight Ivy, Dark Oak Wood और Birch Wood जैसे रंगो में आ सकता है।
अभी ब्रांड ने कीमत को लेकर कुछ भी शेयर नहीं किया है लेकिन पूर्व लीक के अनुसार आगामी फोंस 15 से 25 रुपये के बीच आ सकते हैं। इसलिए यदि आप 15,000 से 25,000 रुपये की रेंज में प्रीमियम, स्लिम और पावरफुल स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Realme P4 Series आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। अभी डिवाइस के नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन जिन यूजर्स का बजट कम है वे संभावित P4 को चुन सकते हैं और बजट को ज्यादा रखने वाले प्रो मॉडल को विकल्प बना सकते हैं।
आखिर में आपको बताते चलें कि Realme अपनी P-सीरीज में क्या नया लाने वाला है यह तो कुछ दिन में पता चल ही जाएगा लेकिन अगर आप नया डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाले फोंस के लिए रुकना सही फैसला हो सकता है।