Realme Pad Mini टैबलेट भारत में जल्द होगा लॉन्च, Ask Madhav के लेटेस्ट एपिसोड में इस तरह किया टीज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/04/Realme-Pad-mini-2.jpg

Realme ने कंफर्म किया है कि वह भारत में नया टैबलेट Realme Pad Mini को लॉन्च करने वाला है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ के साप्ताहिक यूट्यूब प्रोग्राम Ask Madhav के लेटेस्ट एपिसोड में इंटरव्यूवर के हाथ में Realme Pad Mini को देखा गया है। इसके साथ की कंपनी की ऑफिशयल वेबसाइट में भी Realme Pad Mini को स्पॉट किया जा चुका है। रियलमी का एंड्रॉयड टैबलेट भारत में Wi-Fi-और LTE दोनों ऑप्शन में रिलीज किया जाएगा। Realme फिलीपीन्स में Realme Pad Mini को पहले ही लॉन्च कर चुका है।

Realme Pad Mini के इंडिया लॉन्च को टीज करने के साथ-साथ माधव सेठ ने बताया कि कंपनी भारत में इस साल के अंत तक Realme Pad 5G को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Realme Pad Mini स्पेसिफिकेशन्स

Realme Pad Mini कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Realme Pad का अफोर्डेबल वर्जन है। रियलमी पैड के 3GB + 32GB रैम वेरिएंट को भारत में 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। Realme Pad Mini में 8.7-इंच का डिस्प्ले और Unisoc T616 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह टैबलेट दो RAM वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी पैड मिनी टैबलेट में 6400mAh की बैटरी के साथ 16W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यह टैबलेट दो कलर वेरिएंट्स – ग्रे और ब्लू कलर में पेश किया जाएगा।

डिजाइन की बात करें तो रियलमी का यह टैबलेट बॉक्सी डिजाइन और फ्लैट ऐज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही टैबलेट के रियर पैनल में स्क्वायर कैमरा बंप दिया जाएगा, जिसमें 8MP का कैमरा सेंसर होगा। इसके साथ ही टैबलेट के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियलमी का यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन किया जाएगा। यह भी पढ़ें : 50MP ट्रिपल कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 3 इस दिन करेगा इंडिया में एंट्री, जानें क्या होंगे फीचर्स

Realme Pad Mini कीमत (संभावित)

Realme Pad Mini टैबलेट को कंपनी ने फिलीपीन्स में 3GB + 32GB वेरिएंट में 9,990 Php (करीब 14,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 4GB+64GB के साथ 11,990 Php (करीब 17,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। हमारा मानना है कि भारत में यह टैबलेट इसी क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने किया निराश, एक के बाद एक खामियां रिपोर्ट कर रहे खरीदार

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro