Realme Q3t लॉन्च करने के साथ रियलमी फिर करेगी कमाल! कुछ ऐसी हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स, देखें एक झलक

Join Us icon

Realme ने कुछ दिनों पहले ही ‘क्यू सीरीज़’ में अपना नया स्मार्टफोन Realme Q3s लॉन्च किया है। 6.6 इंच 144हर्ट्ज़ डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट और 48एमपी प्राइमरी कैमरे से लैस इस मोबाइल फोन के बाद अब कंपनी इस सीरीज़ में एक और नया मोबाइल फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस आने वाले रियलमी फोन का नाम Realme Q3t बताया गया है जो कई अहम डिटेल्स के साथ सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है। टेलीकॉम डाटाबेस में जुड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि रियलमी जल्द ही क्यू3अी स्मार्टफोन को टेक मंच पर पेश कर देगी।

Realme Q3t को दरअसल database of China Telecom पर लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर यह रियलमी फोन RMX3642 मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल की फोटो दिखाई गई है जिससे पता चला है कि रियलमी क्यू3टी स्मार्टफोन पंच होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोटो में फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है। यह भी पढ़ें : Realme 9i, Realme 9 Pro Plus और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन EEC में हुए लिस्ट, जल्द होंगे लॉन्च

Realme Q3s

रियलमी क्यू3एस की बात करें तो इस मोबाइल फोन को 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही एचडीआर 10 सपोर्ट करती है। Realme Q3s को एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है। चीनी मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसे 5जीबी एक्सडेंटेड रैम का सपोर्ट प्राप्त है।

Realme Q3t to Launch soon specs price leak

फोटोग्राफी के लिए रियलमी क्यू3एस भी ट्रिपल रियर कैमरा स्पोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट कैमरा और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Realme Q3s में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। टेक मार्केट में चर्चा है कि Realme Q3t भी कुछ ऐसी ही ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में एंट्री लेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here