
Realme TV को लेकर हाल ही में हमने एक खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया था कि इंडिया में लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद ही रियलमी अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार देगा। यह खबर हमनें Realme Smart TV और रियलमी टीवी के रिमोट के वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद ही लिखी थी। वहीं अब फिर से इस टीवी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नई रिपोर्ट में रियलमी टीवी का नया मॉडल सामने आया है जो 32 इंच का है। बताया गया है कि यह मॉडल Realme Smart TV का सबसे सस्ता मॉडल होगा।
Realme Smart TV के इस नए मॉडल को BIS यानि ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही रियलमी टीवी बीआईएस पर लिस्ट हुआ था और यहां टीवी का 43 इंच मॉडल दिखाया गया था। नई लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि रियलमी टीवी का 32 इंच और 43 इंच वाला मॉडल एलईडी पैनल पर होगा और यह टीवी सॉफ्टवेयर के 2.1704.03 वर्ज़न पर काम करेगा। वहीं दूसरी ओर यह खबर भी सामने आ रही है कि Realme TV का 55 इंच वाला मॉडल सबसे बड़ा होगा और यह क्यूएलईडी पैनल पर लॉन्च होगा।
Realme TV के तीन मॉडल्स की जानकारी सामने आ चुकी है जिनमें 33 इंच, 43 इंच और 55 इंच वाले मॉडल्स का खुलासा हुआ है। वहीं हाल ही में रियलमी टीवी का रिमोट भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया था जहां यह RTRC1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया था। सर्टिफिकेशन्स साइट द्वारा रिमोट को ब्लूटूथ 5.0 से सर्टिफाइड किया गया है। रिमोट सर्टिफाइड होने के बाद यह माना जा सकता है कि Realme TV का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और रियलमी कभी भी अपने नए स्मार्टटीवी को पेश कर सकती है। चर्चा है कि देश में लगे लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद ही रियलमी अपना Realme TV बाजार में उतार सकती है।
Realme Watch
कुछ दिनों पहले ही Realme Watch की जानकारी स्वयं रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी थी। माधव सेठ ने न सिर्फ इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है बल्कि साथ ही माधव ने इस Smart Watch की लुक भी शेयर कर दी है। दरअसल 25 मार्च को हुए आस्क माधव के सेशन में माधव सेठ ने इंटरव्यू के दौरान रियलमी की स्मार्ट वॉच को पहना था। स्मार्ट वॉच कलाई पर बांधते हुए माधव सेठ ने इस आने वाली रियलमी वॉच की पूरी लुक सामने ला दी है।
रियलमी स्मार्टवॉच को स्क्वायर यानि चौकोर आकार के डॉयल पर बनाया हुआ है। वीडियो में माधव ने ब्लैक कलर की स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। माधव से इस आने वाली Realme SmartWatch की कोई डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया है कि कंपनी इस स्मार्टवॉच के काम में लगी है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। लगे हाथ बता दें कि इस सेशन में माधव सेठ ने Realme 6 Pro स्मार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की बात कही है।




















