
रियलमी ने अक्टूबर महीने में राजधानी में आयोजित आईएमसी 2018 ईवेंट के मंच से घोषणा की थी कि कंपनी एक ऐसे नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो मीडियाटेक के हेलीयो पी70 पर रन करेगा। रियलमी ने हालांकि इस नए स्मार्टफोन के नाम और इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन 91मोबाइल्स ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से खबर निकाली है कि रियलमी का यह नया फोन कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ में आएगा जिसे कंपनी ‘यू सीरीज़’ के नाम के बाजार में उतारेगी।
91मोबाइल्स को पता चला है कि रियलमी नई स्मार्टफोन सीरीज़ बना रही है जिसे ‘यू सीरीज़’ के नाम के पेश किया जाएगा। और इसी रियलमी यू सीरीज़ के तहत ही कंपनी अपना पहला मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट आधारित फोन लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि यह फोन सिर्फ रियलमी कंपनी ही नहीं बल्कि भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा।
रियलमी ने इससे पहले रियलमी 1 और रियलमी 2 व इसके विभिन्न वर्ज़न के अलावा सिर्फ ‘सी सीरीज़’ की देश में उतारी है और कंपनी की सी सीरीज़ के अंर्तगत अब तक एक ही स्मार्टफोन रियलमी सी1 नाम के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं अब रियलमी यू सीरीज़ के साथ कंपनी मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट वाले फोन की शुरूआत करने जा रही है। रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन 12नैनोमीटर तकनीक पर बनेगा। रियलमी का यह नया फोन एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी शाओमी के वाई2 स्मार्टफोन की टक्कर में पेश करेगी।
4 रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी ए9, 20 नवंबर को होगा भारत में लॉन्च
माना जा रहा है कि रियलमी यू सीरीज़ के इस फोन को कंपनी द्वारा 15,000 रुपये से कम के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने अभी तक अपनी यू सीरीज़ से जुड़ा कोई भी खुलासा नहीं किया है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स क्या होगी तथा यह फोन कब तक इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा इस संदर्भ में अन्य जानकारी भी जल्द ही आपको दी जाएगी। लगे हाथ आपको बता दें कि कंपनी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किया रियलमी 2 प्रो जहां क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है वहीं रियलमी सी1 को कंपनी ने क्वालकॉम के ही स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर उतारा है।




















Comments are closed.