Realme U1: लाइफ चलेगी स्टाइल से

Join Us icon

Realme का नया फोन जब लॉन्च हुआ तो हर कोई एक ही सवाल कर रहा था Realme U1 क्यों? Realme 2 Plus या Realme 3 क्यों नहीं? तो उसका जवाब कंपनी ने दिया, ‘इस बार हमने स्टाइलिश पावरफुल फोन में सेल्फी का तड़का लगाया है।’ जीं हां, अब तक जहां Realme फोन अपने आॅलराउंडर पफॉर्मेंस के लिए जाने जाते थे। वहीं अब यह बेहतरीन सेल्फी लेने में भी सक्षम हो गया है। इसका मतलब यह है कि न सिर्फ अब आपके हाथों में स्टालिश फोन चमकेगा बल्कि आपके चमकते चेहरों से आपकी सेल्फी भी खिल उठेगी और आपका फेसबुका और इंस्टाग्राम लाइक कमेंट से भर जाएगा। विश्वास नहीं तो इन स्टार्स की जरा बातें सुन लिजिए

अलीफज़ल को तो आप जानते ही होंगे। फुकरे और हैपी भाग जाएगी फिल्मों के बाद आज वेब सीरीज मिर्जापुर में अपनी अदाकारी के लिए सुर्खियों में हैं। Realme U1 का उपयोग करने के बाद अली कहना है ‘एक और किलर सेल्फी, क्या आपको नहीं लगता! आप भी खुद भी इस फोन का अनुभव कर सकते हैं कि इसका 25एमपी सेल्फी कैमरा और पावरफुल हेलिया पी70 एआई प्रोसेसर कितना दमदार है।’

वहीं मशहूर फैशन और ट्रैवल ब्लॉगर निकी मेहरा कहती हैं ‘मोस्ट पावरफुल सेल्फी फोन Realme U1 से क्लिक किया गया है पिक्चर अमेजिंग है।’

फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर निहारिका अग्रवाल भी इस फोन का उपयोग करने के बाद इसकी बड़ाई किए बगैर नहीं रह सकीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है ‘मोस्ट पावरफुल सेल्फी फोन इन इंडिया Realme U1 से क्लिक किया गया एक वंडरफुल सेल्फी।’

आप समझ सकते हैं इसका सेल्फी क्रेज़। इन सेलिब्रिटीज़ की बातों से हो सेकता है कि आप प्रेरित हुएं हों लेकिन पूरी तरह सके यकीन न करें। तो आगे जो मैं तथ्य रखने वाला उन बातों से जरूर यकीन हो जाएगा। मिलिए Realme U1 से: सिर्फ सेल्फी एक्सपर्ट नहीं परफॉर्मेंस भी है शानदार

मोस्ट पावाफुल सेल्फी
realme-u1-design-7
Realme U सीरीज को कंपनी ने खास कर सेल्फी के लिए तैयार किया है और U1 इसके तहत आने वाला पहला मॉडल है। इसलिए इसमें कई खास फीचर्स मिलेंगे जो आपके सेल्फी को चार चांद लगाने में सक्षम हैं। फोन में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन का बड़ा अपर्चर दिन के साथ—साथ लो लाइट में ज्यादा रोशनी को कैप्चर करता है जिससे कि आपको बेहतर सेल्फी मिल सके।

वहीं इसमें सोनी आईएमएक्स576 सेंसर का उपयोग किया है जो बेस्ट क्वालिटी फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। शूटिंग के लिए इसमें ब्यूटिमोड दिए गए हैं जो एआई कैपेबिलिटी से लैस है। आप इंडोर में हों या आउटडोर रोशनी कम हो या ज्यादा कंडिशन के हिसाब से यह खुद ही फोटो को इन्हांस कर देता है। इसकी एआई कैपेबिलिटी बैकग्राउंड, स्कीन टोन और कलर के हिसाब से फोटो को अडजस्ट कर देता जिससे कि आपको बेहतर परिणाम मिल सके। सेल्फी कैमरे के साथ आपको स्टिकर और पैनोरामा जैसे मोड मिलेंगे। वीडियो की बात करें तो सेल्फी कैमरे से यह 1080पी फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। क्वालिटी को आप खुद भी इन फोटों में दख सकते हैं।

realme-u1-best-selfie-phone-under-12000

रही बात मेन कैमरे की तो वहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी। Realme U1 का मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस किया है। रियर कैमरे के साथ पोट्रेट मोड और प्रो मोड जैसे आॅप्शन हैं। प्रोट्रेड मोड में नेचुरल, फिल्म और मोनो सहित छह लाइट इफेक्ट हैं जिनके साथ आप मन मुताबिक फोटो खींच सकते हैं। इसके अलावा टाइम लैप्स और स्लोमोशन का भी आॅप्शन है। फोन की पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी है।

ट्रेंड सेटर
realme-u1-best-selfie-phone-under-12000
यह बात अब तो तय है कि यदि आपके हाथ में Realme U1 है तो फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपकी तस्वीर चमक उठेगी और लाइक्स व कमेंट्स की झड़ी लग जाएगी। परंतु आप यही सोच रहे होंगे कि यदि इसके साथ यदि फोन स्टाइलिश भी होता तो मज़ा आ जाता। तो साहब Realme U1 आपकी यह ख्वाइश भी पूरी करता है और आप खुद भी सोच सकते हैं कि निकी और निहारिका जैसी फैशन ब्लॉगर इस फोन को लेकर घूम रही हैं तो यह कितना स्टाइलिश होगा।

realme-u1-best-selfie-phone-under-12000

बावजूद इसके मैं आपको बता दूं कि कंपनी ने इसे खास ग्लास मैटेरियल से तैयार किया जो आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगा। जहां फ्रंट पैनल में आपको 19.5 आसपेक्ट रेशियो के साथ वॉटर ड्रॉप नॉच वाला स्क्रीन दिखाई देगा वहीं पिछले पैनल बेहतरीन ग्लास का बना है। Realme U1 का पैनल 13 लेयर माइक्रोन लेवल कोटिंग से तैयार किया गया है। इसका एक्रैलिक ट्रांस्पैरेंट कवर काफी सॉलिड और हल्का है। इसके ऐजेज़ 2.5डी कर्व्ड हैं और कंपनी ने इसे खास मोलडिंग प्रोसेस से तैयार किया है जिससे कि फोन को पकड़ने पर आपको बेहतरीन अहसास कराएगा। इतना बेहतरीन डिजाइन आपको इस रेंज के दूसरे फोन में नहीं मिलेेगा। दिन हो या रात इसका चमचमाता लुक हर किसी को एक नज़र देखने पर मजबूर कर देगा। भारतीय बाजार में यह फोन एम्बिशियस ब्लैक, ब्रेव ब्लू और फियरी गोल्ड कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

top-5-feature-of-realme-u1-in-hindi

Realme U1 6.3-इंच का फुलएचडी+ 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है तो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 परसेंट है। ऐसे में आपको फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के सिवा कुछ भी नहीं देखने को मिलेगा। बड़ी स्क्रीन के बावजूद बेज़ल लेस होने की वजह से यह काफी कॉम्पैट हो जाता है। ऐसे में ब्वॉय हों या गर्ल्स आसानी से आपकी हथेली में आ जाएगा।

नंबर1 परफॉर्मेंस
top-5-feature-of-realme-u1-in-hindi
Realme U1 अपने बजट सेग्मेंट में परफॉर्मेंस में भी नंबर1 है। इस बात को अली फज़ल ने भी कहा है। इसका हेलियो पी70 चिपसेट जबदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह चिपसेट 12 नैनोमीटर फ्रेब्रिकेशन पर तैयार है ओर इसमें 2.1गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। कंपनी का दावा है कि यह पुराने हेलियो पी60 चिपसेट की अपेक्षा 13 परसेंट फास्ट है। वहीं बैटरी खपथ भी 15 परसेंट तक कम करता है।

वहीं इसकी तुलना यदि आप स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और किरीन 710 से करते हैं तो भी यह बेस्ट ही साबित होगा। मोबाइल फोन की प्रोसेसर क्षमता को मापने वाला ऐप ऐनटूटू पर हमने इसे जांचा तो Realme U1 1,45,021 तक का स्कोर, किरीन 710 वाला आॅनर 8एक्स 1,39,786 तक का स्कोर और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट आधारित रेडमी नोट 6 प्रो सिर्फ 1,15,611 तक का स्कोर पाने में सफल रहा।

ऐसे में आप अपने फोन को दिखा कर दोस्तों को कह सकते हैं कि स्टाइल के दीवानों को परफॉर्मेंस की भी परख है।

अनलॉक भी होगा स्टाइल से
top-5-feature-of-realme-u1-in-hindi
हालांकि Realme U1 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है लेकिन शायद फेस अनलॉक का टशन ही कुछ और है। Realme इस बात को समझता है और कंपनी ने इसमें फेस अनलॉक दिया है। फोन आपकी एक झलक देखते ही अनलॉक हो जाएगा। इसमें आप इरेज टू वेकअप सेट कर सकते हैं। जिसमें फोन को उठाते ही जाग जाएगा और फिर फेस देखते ही अनलॉक भी हो जाएगा। आपको पावर बटन प्रेस करने की जरूरत नहीं है। फोन का फेस अनलॉक फास्ट है और चलते हुए भी आप अनलॉक कर सकते हैं।

लॉन्ग लास्टिंग बैटरी
realme-u1-best-selfie-phone-under-12000
आप कहीं ट्रैवल में हों या फिर पार्टी में बार—बार बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5V/2A चार्जिंग सपोर्ट करता है। 30 मिनट में यह फोन लगभग 30 परसेंट से ज्यादा चार्ज हो जाता है। अर्थात लगभग एक घंटे में फोन पूरा चार्ज हो जाता है। वहीं बैटरी आॅप्टिमाइजेशन पावर बैकअप को और इम्प्रूव कर देता है।

बेस्ट च्वाइस
realme-u1-best-selfie-phone-under-12000
स्टाइलिश लुक और शानदार सेल्फी की वजह से यह फोन अब तक सेलिब्रिटीज़ की पसंद बन गया है और अब आपकी बारी है। अगर फोन के लिए 12,000 या 15,000 रुपये खर्च कर ही रहे हैं तो ऐसे फोन पर खर्च करें जो रियलमें बेस्ट हो और U1 ऐसा है। कॉलेज हो या आॅफिस, पार्टी हो या शादी बस एक झलक भीड़ का रुख आपकी ओर कर देगा।

प्राइस
Realme U1 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 11,999 है। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वेरियंट 14,499 रुपये में उपलब्ध है। इसे Realme की साइट और अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

सफर Realme
realme-u1-launched-in-india-feature-specifications-price-sale-offer-in-hindi
Realme ने इस साल मई में अपना पहला मॉडल लॉन्च किया था। इसके तहत कंपनी ने Realme 1 को उतारा। इसके बाद Realme 2 को पेश किया गया। कंपनी का यह सेग्मेंट आॅलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद Realme 2 Pro और C1 मॉडल आया। ‘प्रो’ कंपनी फ्लैगशिप सेग्मेंट है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट होते हैं। वहीं ‘C’ सीरीज वॉल्यू फॉर मनी के लिए जानी जाती है। इसमें कम रेंज में आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिलेगा। अब कंपनी ने U सीरीज को इंट्रड्यूज़ किया है और यह सेग्मेंट खास कर सेल्फी लवर्स के लिए बनाया गया है। नए साल में कंपनी इन सीरीज में और भी मॉडल लॉन्च करेगी।

i

यह एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसे ब्रांड के सहयोग से किया गया है।

No posts to display

Comments are closed.