
रियलमी का टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड DIZO ने हाल में भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसके साथ ही कंपनी कुछ महीने पहले भारत में ऑडियो प्रोडक्ट TWS इयरबड्स, नेकबेंड ईयरफोन्स और दो फीचर फोन DIZO Star 300, Star 500 भारत में पेश किए हैं। अब कंपनी आने वाले दिनों में कुछ और ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 91mobiles के पास DIZO के अपकमिंग ऑडियो डिवाइस के बारे में एक्सक्लुसिव जानकरी मिली हैं। DIZO इस महीने के अंत तक ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। कंपनी के अपकमिंग दो वायरलेस ईयरबड्स में से एक या दो ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी) के साथ पेश किया जा सकता है। 91 मोबाइल्स को मिली जानकारी के मुताबिक अपकमिंग DIZO TWS ईयरबड्स प्रीमियम डिजाइन और किफायती क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
इस साल करीब 20 प्रोडक्ट करेगा लॉन्च
DIZO भारत में इस साल के अंत तक 20 प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये प्रोडक्ट स्मार्ट इंटरटेनमेंट स्पेस, ऑडियो प्रोडक्ट और वीयरेबल्स कैटेगरी में पेश किए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले दो सालों में TWS कैटेगरी में नंबर वन कंपनी बनना चाहती है। ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्यू की टॉप टेन लिस्ट में हाल में ही कंपनी ने अपनी जगह बनाई है। यह भी पढ़ें : क्या OnePlus आज लॉन्च कर रहा फोल्डेबल फोन, कंपनी शेयर किया टीजर
फ्लिपकार्ट में Dizo है बेस्ट सेलर
दिलचस्प है कि रियलमी के सब ब्रांड में DIZO GoPods D ईयरबड्स 2000 रुपये की क़ीमत में आने वाले सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले TWS ईयरबड्स हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपये से 2000 रुपये की क़ीमत में DIZO Wireless सबसे बेस्ट सेलर और हाईस्ट रेटेड नेकबैंड शामिल हैं। रियलमी के सब-ब्रांड ने अपने अपकमिंग TWS ईयरबड्स के फीचर शेयर करने शुरू कर दिए हैं। यह भी पढ़ें : Realme Book Slim लैपटॉप भारत में इस दिन होगा लॉन्च, RedmiBook से होगा सीधा टक्कर



















