Realme X के ऑफिशल पोस्टर देखएं फोन का डिजाइन, पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

ओपो के सब-ब्रांड के तौर पर अपनी शुरूआत करने वाली रियलमी अब अपने अगले स्मार्टफोन Realme X को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी इस हफ्ते चीन में इस डिवाइस को लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं। वहीं, अब स्मार्टफोन का ऑफिशल पोस्टर सामने आया है।

इस ऑफिशियल पोस्टर को ऑनलाइन शेयर किया गया है। पोस्टर में फोन के डिजाइन को पेश कर दिया गया है, जिससे हम लॉन्च से पहले ही इस बात को जान सकते हैं कि डिवाइस में पॉप-सेल्फी कैमरा और क्या कुछ खास होगा। इसे भी पढ़ें: Realme X की सभी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने! लॉन्च से पहले ही गीकबेंच ने किया खुलासा
screenshot-2019-05-13-at-3-53-41-pm

शेयर की गई तस्वीरों में रियलमी एक्स दो ग्रेडिएंट कलर ऑप्शंस ब्लू और वाइट में दिखाई दिया है। डिवाइस के बैक पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Realme X की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार इस फोन में 6.5-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी। इस फोन में 91.2 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि एमोलेड डिसप्ले पुख्ता होने के बाद यह भी माना जा रहा है कि Realme X को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।

Realme X को एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर पेश किया जा सकता है, जिसके साथ Realme X क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी की ओर इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी व 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी देखने को मिलेगी। इसे भी पढ़ें:

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करेगा।इसके साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का का पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है।

Realme X में VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी दी जा सकती है जिसकी पावर लीक्स में 3,700एमएएच बताई जा रही है। इसी तरह फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात भी लीक्स में सामने आ चुकी है। कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन को सबसे छोटा वेरिएंट 1599 युआन (तकरीबन 16,500 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (तकरीबन 20,000 रुपये) हो सकती है। कहा जा रहा है कि Realme X को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

सोर्स: 1, 2

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here