Realme X3 स्मार्टफोन का लॉन्च कंफर्म, इन खूबियों से होगा लैस

Realme ने पिछले महीने यूरोप में अपने नए फोन Realme X3 SuperZoom को लॉन्च किया था। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन ताकतवर कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया था। इसके अलावा 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली थी कि कंपनी 26 जून को रियलमी एक्स3 सूपरजूम इंडिया में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं की है। वहीं, अब रियलमी ने ऑफिशियल तौर पर Realme X3 के लॉन्च की पुष्टी कर दी है।
Realme ने ऑफिशियल तौर पर अपने ट्विटर हैंडल से Realme X3 के लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि, इस ट्विट में लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी का कहना है कि फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में Realme X3 SuperZoom के साथ ही Realme X3 को पेश कर दिया जाएगा।
Destined to get closer to the Xceptional, Xquisite & Xtraordinary, #realmeX3 is on its way.
Coming soon. pic.twitter.com/a9ZMnNVoMb— realme (@realmemobiles) June 15, 2020
Realme X3
रियलमी एक्स3 की बात करें तो लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह स्क्रीन भी डुअल पंच-होल होगी, यानि फोन में दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। लीक की मानें तो ये दो फ्रंट कैमरा सेंसर 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के होंगे।
लीक के अनुसार Realme X3 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम व सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं फोन को 64 जीबी, 128 जीबी तथा 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो रियलमी एक्स3 क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855प्लस पर लॉन्च किया जाएगा।
Realme X50t
बता दें कि कुछ समय पहले Realme के एक नए फोन को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया था, जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। इस वेबसाइट पर रियलमी एक्स50टी के नाम के साथ ही इसका मॉडल नंबर RMX2052CN भी लिखा गया है। लिस्टिंग से साफ हो गया है कि रियलमी एक्स50टी भी इस सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की ही तरह 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होगा।
गूगल प्ले कंसोल पर पता चला है कि रियलमी एक्स50टी स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एफएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि Realme X50t की डिसप्ले 480DPI सपोर्ट करेगी। इस वेबसाइट पर फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है।
Realme X50t गूगल प्ले कंसोल पर 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। यहां पुष्टि हुई है कि रियलमी का यह आगामी 5G फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू देखने को मिलेगा। फोन को डिजाईन कैसा होगा इस कैसा होगा इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर ही लॉन्च होगा।