
Realme ने कुछ समय पहले ही टेक मंच पर Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन कैमरा सेग्मेंट में कुछ खास था। हाल ही में खबर सामने आई है कि रियलमी अब इस सीरीज़ को और आगे बढ़ाते हुए Realme X3 और Realme X3 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है। वहीं अब एक ताजा लीक में इनमें से ही एक रियलमी एक्स3 की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
Realme X3 की स्पेसिफिकेशन्स को प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा शेयर किया गया है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इसी सप्ताह रियलमी एक्स3 सीरीज़ के तीन फोन Realme X3, X3 Pro और X3 SuperZoom इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट हुए थे, जिससे यह पता चला था कि रियलमी अपनी इसी सीरीज़ को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने वाली है। वहीं अब रियलमी एक्स3 फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आने से इस सीरीज़ की ताकत का भी अंदाजा लग गया है।
Realme X3
रियलमी एक्स3 की बात करें तो लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह स्क्रीन भी डुअल पंच-होल होगी, यानि फोन में दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। लीक की मानें तो ये दो फ्रंट कैमरा सेंसर 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के होंगे।
Here are the specifications of the Realme X3 smartphone. Most of the specifications of the device, as per my source, will be more or less the same as the Realme X3 SuperZoom.
Feel free to retweet. ?#Realme #RealmeX3 #RealmeX3SuperZoom pic.twitter.com/0Jg8sP3YNU— Mukul Sharma (@stufflistings) June 3, 2020
लीक के अनुसार Realme X3 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम व सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं फोन को 64 जीबी, 128 जीबी तथा 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो रियलमी एक्स3 क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855प्लस पर लॉन्च किया जाएगा।
Realme X3 SuperZoom
लॉन्च हो चुके रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम की बात करें तो इस फोन में 6.6-इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पंच-होल कटआउट के साथ दी गई है। इसके अलावा फो में 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और 480 निट्स ब्राइटनेस है। वहीं, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले है। साथ ही फोन में पिछले साल के फ्लैगशिप प्रोसेसर 2.9GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC है। Realme का कहना है कि X3 SuperZoom स्नैपड्रैगन 855+ के साथ आने वाला सबसे पावरफुल फोन है जो इस समय मार्केट में है। स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग के साथ पेश किया गया है जो कि गेमिंग के दौरान आपके फोन को गर्म होने से बचाएगी।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Realme X3 SuperZoom’s में क्वाड कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP मेन सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं, डिवाइस का मेन कैमरा नए Starry मोड फीचर से लैस है। इसके अलावा फ्रंट पर 32MP मेन कैमरा व 8MP वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। हैंडसेट एंडरॉयड 10-बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करते हैं। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



















