60X ज़ूम वाला Realme X3 SuperZoom हुआ लॉन्च, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी

Join Us icon

Realme X3 SuperZoom को ऑफिशियल तौर पर आज यूरोप में पेश कर दिया गया है। इस फोन के लिए कंपनी ने आज एक इवेंट का आयोजन किया था। रियलमी की एक्स सीरीज के अंदर पेश किए गए इस स्मार्टफोन को Realme X2 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। वहीं, कुछ समय पहले 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी थी कि कंपनी Realme X3 SuperZoom के साथ Realme X3 को मध्य जून तक भारत में पेश करने वाली है। आइए आगे हम आपको लॉन्च हुए नए फोन रियलमी एक्स3 सूपरजूम की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

Realme X3 SuperZoom कीमत और उपलब्धता

Realme X3 SuperZoom को कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में EUR 499 (लगभग 41,000 रुपए) में लॉन्च किया है। डिवाइस सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, डिवाइस Glacier Blue और Arctic White कलर ऑप्शन में आया है। हैंडसेट आज से प्री-ऑर्डर के लिए आ गया है और 2 जून से सेल किय जाएगा। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर इस फोन के इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: जून में भारत में लॉन्च होगा 60X ज़ूम वाला Realme X3 SuperZoom, दमदार हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

image-35
Realme X3 SuperZoom की स्पेसिफिकेशन्स

Realme X3 SuperZoom में 6.6-इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पंच-होल कटआउट के साथ दी गई है। इसके अलावा फो में 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और 480 निट्स ब्राइटनेस है। वहीं, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले है। साथ ही फोन में पिछले साल के फ्लैगशिप प्रोसेसर 2.9GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC है। Realme का कहना है कि X3 SuperZoom स्नैपड्रैगन 855+ के साथ आने वाला सबसे पावरफुल फोन है जो इस समय मार्केट में है। स्मार्टफोन को लिक्विड कूलिंग के साथ पेश किया गया है जो कि गेमिंग के दौरान आपके फोन को गर्म होने से बचाएगी। इसे भी पढ़ें: टेलीविज़न बाजार में Realme की शानदार एंट्री, लॉन्च किया अपना पहला Smart TV, कीमत सिर्फ 12999 रुपए

realme-x3-superzoom-specs
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Realme X3 SuperZoom’s में क्वाड कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसमें पेरिस्कोप लेंस 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP मेन सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा है। वहीं, डिवाइस का मेन कैमरा नए Starry मोड फीचर से लैस है। इसके अलावा फ्रंट पर 32MP मेन कैमरा व 8MP वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। हैंडसेट एंडरॉयड 10-बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करते हैं। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here