Realme X50 5G और X50 Lite (Youth Edition) 5G की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक

Join Us icon

कुछ समय पहले ही Realme ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की थी वह अपने Realme X50 पर काम कर रही है, जिसे 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह कंपनी का पहला 5G फोन होगा। वहीं, अब फेसबुक पर रियलमी फैन ने Realme X50 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। इसके अलावा तस्वीर में एक और फोन Realme X50 Lite (Youth Edition) की जानकारी भी सामने आई है।

इस हफ्ते की शुरुआत में Realme चाइना के सीएमओ Xu Qi Chase ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए बताया है कि रियलमी अपने 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे अगले साल की शुरूआत में ही Realme X50 नाम के साथ पेश किया जाएगा। अपनी पोस्ट में सीएमओ ने Realme X50 की इमेज भी दिखाई थी। इससे यह कन्फर्म हो गया था कि फोन में पिल-शेप पंच होल ऊपर की ओर लेफ्ट साइड कॉर्नर में होगा।
realme-x50-new
Realme X50 5G स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार Realme X50 5G में सुपर-AMOLED 6.44-इंच का डिसप्ले और 90Hz रिफ्रेश केट होगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 735 5G चिपसेट होगा। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें Sony IMX686 60-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस होगा।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस होगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी भी होगी जो कि सुपर VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि यह कंपनी का पहला फोन होगा जो कि वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साछ आएगा।

लीक के अनुसार Realme X50 5G में 6 GB रैम + 128 GB स्टोरे, 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज दी जा सकती है। हालांकि, फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Realme X50 Lite (Youth Edition) 5G की स्पेसिफिकेशन्स

इसी लीक में Realme X50 Lite (Youth Edition) 5G को लेकर भी जानकारी सामने आई है। इसमें बताया गया है कि फोन में 6.55-इंच IPS एलसीडी डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में MediaTek MT6885 5G होगा। वहीं, इसमें भी कंपनी की ओर से क्वाड कैमरा सेटअप बैक में मौजूद होगा। कैमरा सेटअप में 16-मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस होगा।

Realme X50 Lite (Youth Edition) 5G में सिंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा जो कि 32-मेगापिक्सल का होगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस डिवाइस को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। वहीं, X50 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी जो कि VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। चीन में फोन 6 GB रैम + 64 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ आएगा।
realme-x50
इस लीक के अलावा एक इंडियन टिप्सटर ने खुलासा किया है कि रियलमी के RMX2030 मॉडल नंबर वाले फोन को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन मिला है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले साल तक इंडिया में Realme X50 5G को पेश कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here