Realme के नए 5G फोन की जानकारी आई सामने, ​ Realme X60 नाम के साथ होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/realme-X50-2.jpg

टेक ब्रांड रियलमी ने इस साल फरवरी महीने में भारत में अपना फ्लैगशिप डिवाईस Realme X50 Pro लॉन्च किया था। एक्स50 प्रो रियलमी का 5जी फोन है और यही फोन भारतीय बाजार में पहले 5G फोन के रूप में लॉन्च हुआ है। Realme X50 Pro 5जी फोन होने के साथ साथ न सिर्फ शानदार लुक पर बना है बल्कि साथ ही बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन्स से भी लैस है। इंडिया में रियलमी एक्स50 प्रो के हिट होने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है और इस आने वाले रियलमी फोन को Realme X60 5G नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme X60 5G की जानकारी प्रसिद्ध टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा दी गई है। टिपस्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि रियलमी कंपनी अपने नए 5जी फोन का काम शुरू कर चुकी है और इसके Realme X60 5G नाम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ​इस लीक में फोन के नाम के अलावा इसके डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स की तो कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन टिपस्टर के मुताबिक​ रियलमी एक्स60 5जी का बैक पैनल और रियर कैमरा सेटअप मौजूदा Realme X50 से अलग होगा। वहीं यदि आने वाले दिनों में कोई नया मीडरेंज 5जी चिपसेट लॉन्च नहीं करती है तो Realme X60 को स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा और हाई रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी।

Realme X50 Pro

यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज़ है। Realme X50 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5जी मॉडम दिया गया है जो हर 5जी बैंड पर काम करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi करने वाली है धमाका, ला रही 144MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

Realme X50 Pro में फोटोग्राफी के लिए 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल 4 कैमरे तथा फ्रंट पैनल पर 2 कैमरे मौजूद है। ​रियर कैमरा सेटअप की बात पहले करें तो रियलमी एक्स50 प्रो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो एक GW1 sensor है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस, 20एक्स ज़ूम सपोर्ट वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का प्रोर्टरेट लेंस दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 616 सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Realme X50 Pro में सिक्योरिटी के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ ही रियलमी ने इंडिया में 65W SuperDart Charge तकनीक को भी पेश किया था। कीमत की बात करें तो Realme X50 Pro का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 40,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 45,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।