
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने कद को बढ़ाते हुए चीन की कंपनी रियलमी ने इस साल कई नए फोन्स से पर्दा उठाया है। वहीं, काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी आने वाले समय में रियलमी एक्स7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब यह साफ हो गया है कि Realme X7 सीरीज अगले साल यानी 2021 में भारत लॉन्च की जाएगी। रियलमी के CEO माधव सेठ ने ट्विटर पर रियलमी X7 सीरीज के लॉन्च से जुड़ी इस जानकारी की पुष्टि की है। इस सीरीज में Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।
अगले साल लॉन्च होगी रियलमी एक्स7 सीरीज
माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में Realme X50 Pro 5जी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। उन्होंने आगे बताया कि रियलमी एक्स7 सीरीज 2021 में हर किसी तक पहुंचेगी और इसके बाद 5G कनेक्टिविटी के साथ और डिवाइसेज भी लॉन्च किए जाएंगे। इसे भी पढ़ें: 6 कैमरे वाला यह सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है इंडिया में लॉन्च, Xiaomi – Realme को मिलेगी टक्कर
लॉन्च डेट
हालांकि, माधव सेठ ने आने वाली रियलमी एक्स7 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया। लेकिन इसे 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फरवरी 2020 में कंपनी ने रियलमी X50 Pro 5G को पेश किया था। इसे भी पढ़ें: रियलमी का सस्ता 5जी फोन Realme 7 5G इस दिन करेगा एंट्री, ऐसे होंगे फीचर्स
Realme X7 की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी एक्स7 में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा फोन में रैम 8 जीबी तक है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। रियलमी का यह फोन एंडरॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करता है।
Realme X7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 9-कोर माली-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम है और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन में कैमरा स्पेक्स Realme X7 जैसे ही हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।




















