
स्मार्टफोन में आग लगना या ब्लास्ट होना आजकल आम बात हो गई है। हालांकि, इस प्रकार की घटना जब कभी सामने आती है तो हमेशा फोन के हार्डवेयर की गुणवत्ता और यूजर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है क्योंकि हम आमतौर पर फोन को अपनी जेब में रखते हैं। वहीं, एक ताजा नई घटना में Realme XT फोन का उपयोग करते समय कथित तौर पर विस्फोट हो गया है। इससे पहले जून 2020 में इसी फोन के बारे में इसी तरह की घटना सामने आई थी। वहीं, अब सामने आई घटना की जानकारी ट्विटर यूजर संदीप कुंडू द्वारा सामने आई है। संदीप ने अपने दोस्त के जले हुए Realme XT हैंडसेट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। फोन के आगे और पीछे दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं, खासकर पिछला हिस्सा जहां बैटरी रहती है। वहीं, स्क्रीन गंभीर रूप से जल गई है और कैमरा मॉड्यूल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
Realme XT Blast
ट्विटर यूजर के मुताबिक, संदीप कुंडू, उनके दोस्तों के रियलमी एक्सटी में ब्लास्ट हो गया, जिससे फोन पूरी तरह से बेकार हो गया। संदीप ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फोन से धुआं निकलता दिख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर यूजर और उसका दोस्त जैसे ही धुआं देखा तो वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। हालांकि, शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 50 लॉन्च से पहले इन साइट्स पर हुआ लिस्ट, जानें क्या होगा खास
My friend’s phone Realme XT blast in the evening today….@MadhavSheth1 please do something ? pic.twitter.com/CrCnaOKnIK
— Sandip Kundu (@SandipK75709658) December 28, 2021
वहीं, दूसरी ओर Realme ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन कंपनी की ओर से सोशल मीडिया हैंडल से यूजर की किसी भी तरह से मदद करने की पेशकश की है। रियलमी ने ट्विटर पर इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमने पहले ही उस व्यक्ति से संपर्क किया है और हमने उसे पास के ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर जाने के लिए भी कहा है। कृपया आश्वस्त रहें, जैसे ही वह हमारे पास आएंगे, हम उनकी चिंता का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।” इसे भी पढ़ें: लो बजट में जल्द एंट्री करेगा Realme C31, लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
यहां देखें वीडियो
हालांकि, कंपनी ने अभी तक उन सटीक कारणों के बारे में बात नहीं की है जिनके कारण विस्फोट हुआ था, लेकिन अगर इससे पहले सामने आई घटना की बात करें तो हम उम्मीद करते हैं कि Realme इसे ‘बाहरी ताकतों’ के रूप में टैग करेगा। घटना के बारे में अधिक जानकारी मिलने पर हम इस पोस्ट को अपडेट करेंगे।


















