
इस महीने की शुरूआत में ही खबर सामने थी जिसमें बताया गया था कि शाओमी का ही दूसरा ब्रांड रेडमी अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसे Redmi 10X नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। पिछले कुछ दिनों में इस फोन के कई लीक्स सामने आए हैं, जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारियां मिली है। लेकिन अब लीक्स के उपर उठते हुए कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन लॉन्च की घोषणा कर दी है। शाओमी रेडमी ने बता दिया है कि कंपनी आने वाली 26 मई को अपना लेटेस्ट डिवाईस Redmi 10X टेक मार्केट में लॉन्च कर देगी।
Redmi 10X के लॉन्च की जानकारी रेडमी ने अपने ऑफिशियल वेईबो अकाउंट के जरिये दी है। टीज़र ईमेज को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि इस 26 मई को कंपनी चीनी बाजार में अपना नया फोन रेडमी 10एक्स लॉन्च करेगी। पोस्ट में लॉन्च डेट की जानकारी देने के साथ ही कंपनी ने फोन की फोटो को भी शेयर किया है जिससे डिवाईस के डिजाईन की जानकारी मिली है। वहीं सबसे बड़ी बात रेडमी ने Redmi 10X में दिए जाने वाले चिपसेट का भी खुलासा कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक के 5जी चिपसेट डायमनसिटी 820 पर लॉन्च किया जाएगा।
विश्व का पहला Dimensity 820 फोन
सबसे पहले तो आपको बता दें कि MediaTek Dimensity 820 चिपसेट पर अभी तक किसी भी कंपनी का कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में Redmi 10X दुनिया का पहला फोन होगा जो इस चिपसेट पर लॉन्च होगा। मीडियाटेक का यह लेटेस्ट चिपसेट 5G इनेबल्ड है। यानि रेडमी 10एक्स भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं चिपसेट की ही बात करें तो यह चिपसेट 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले भी सपोर्ट करता है। ऐसे में उम्मीद है कि Redmi 10X में भी ऐसी ही डिसप्ले दी जाएगी।
टीज़र ईमेज में रेडमी 10एक्स फोन को Redmi Note 9 Pro जैसे रियर डिजाईन पर बना दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में पैनल के बीच में मौजूद है। इसमें दो कैमरा सेंसर उपर, दो नीचे और फिर सबसे नीचे फ्लैश लाईट लगी है। टीज़र में फोन का साईड पैनल भी दिखाई दिया है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर से इम्बेडेड पावर बटन लगा हुआ है।
ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है। लिस्टिंग में रेडमी 10एक्स में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी सामने आई है। इस फोन को गीकबेंच पर 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां इस फोन को 360 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में रेडमी 10एक्स को 1287 स्कोर दिया गया है।

Redmi 10X को गूगल प्ले कंसोल पर 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। यहां फोन का स्क्रीन साईज़ तो नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर खुलासा हुआ है कि रेडमी 10एक्स की डिसप्ले 440DPI वाली होगी। यहां भी फोन को एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट से लैस दिखाया गया था। बता दें कि इस लिस्टिंग में Redmi 10X को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था, ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। वहीं साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई थी।



















