Redmi 10X के साथ Xiaomi फिर तैयार, 6 जीबी रैम से लैस वेबसाइट पर दिखा यह फोन

Join Us icon

Xiaomi का एक नया स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही सामने आया था, जिसका नाम Redmi 10X बताया गया था। इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया था। जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। शाओमी ने हालांकि अभी तक अपने इस फोन के नाम की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है, लेकिन कंपनी की घोषणा से पहले ही अब फिर से शाआमी का यह आने वाला स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन्स साइट के जरिये सामने आ गया है। इस बार रेडमी 10एक्स को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।

शाओमी रेडमी 10एक्स को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग कल यानि 11 मई की है जिसके सबसे पहले एमएसपी ने स्पॉट किया है। यहां फोन को Xiaomi M2003J15SC मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे लेकर वेबसाइट ने दावा किया है कि यह डिवाईस Redmi 10X ही है। लिस्टिंग में इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है।

Redmi 10X Xiaomi M2003J15SC listed on geekbench 6gb ram specs leaked

Redmi 10X को गीकबेंच पर 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ दिखाया गया है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन को गीकबेंच पर 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां इस फोन को 360 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में रेडमी 10एक्स को 1287 स्कोर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Poco F2 Pro 5G स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी और सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें प्राइस

गूगल प्ले कंसोल पर  इस फोन को 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। यहां फोन का स्क्रीन साईज़ तो नहीं बताया गया है लेकिन यह जरूर खुलासा हुआ है कि रेडमी 10एक्स की डिसप्ले 440DPI वाली होगी। यहां भी फोन को  एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट से लैस दिखाया गया था। बता दें कि इस लिस्टिंग में Redmi 10X को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था, ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। वहीं साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई थी।

Xiaomi Mi 10

बता दें कि शाओमी ने मी 10 5जी फोन को भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है।  डिवाइस के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपए है। मी 10 5जी अमेजन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। फोन का प्री-ऑर्डर 17 मई तक चलेगा। Xiaomi Mi 10 के प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मुफ्त मी वायरलेस पावरबैंक भी मिलेगा, जिसकी कीमत 2,499 रुपए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here