
शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने आज भारतीय बाजार में अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 12C का एक और नया मैमोरी वेरिएंट लॉन्च किया है। पहले जहां यह मोबाइल फोन 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध था वहीं नए वेरिएंट को 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
रेडमी 12सी प्राइस
- 4GB + 64GB = ₹8,999
- 4GB + 128GB = ₹9,999
- 6GB + 128GB = ₹10,999
Redmi 12C का नया 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया है जो आने वाली 22 जून से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं फोन का 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। रेडमी 12सी को भारत में Lavender Purple, Matte Black, Mint Green और Royal Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi 12C स्पेसिफिकेशन्स
- 6.71″ HD+ Display
- MediaTek Helio G85
- 5GB Virtual RAM
- 50MP Rear Camera
- 10W 5,000mAh Battery
स्क्रीन : रेडमी 12सी 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वाॅटरड्राॅप नाॅच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस पर 500निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और रिडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रोसेसर : इस मोबाइल में एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 दिया गया है जिसके साथ रेडमी 12सी 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Redmi 12C स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलकर काम करती है।
अन्य फीचर्स : यह डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसे आईपी52 रेटिंग प्राप्त है जो फोन को स्प्लैशप्रूफ बनाती है। रेडमी 12सी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इस रेडमी फोन पूरा रिव्यू आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।