अभी सिर्फ 7999 रुपये में खरीदें Redmi 12C, जानें ऑफर की डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/06/Redmi-12C-.jpg
Highlights

अगर आप बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी मौका बढ़िया है। रेडमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 12C की कीमत में कमी की है। हालांकि कीमत में यह कटौती सीमित समय के लिए है। इस फोन के मुख्य आकर्षण की बात करें, तो इसमें 6.71-इंच का HD डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी, मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP डुअल रियर कैमरा है। यह मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाली ऑफर्स की डिटेल…

महज 7999 रुपये में उपलब्ध हुआ Redmi 12C

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन में 6.71-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है।
प्रोसेसर: इसमें मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर, एआरएम माली-जी52 एमसी2 जीपीयू है।
रैम, स्टोरेज: फोन में 4GB/6GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज और 3GB/5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है।
रियर कैमरा: 50MP का डुअल कैमरा
फ्रंट कैमरा: 5MP कैमरा
कनेक्टिविटी: 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल-सिम, ब्लूटूथ v5.0, GPS/AGPS, Beidou, Galileo, एक 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट।
बैटरी: फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है और यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ओएस: Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।
अन्य विशेषताएं: IP52 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर