सस्ता स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च, मिलेगी 6.9-इंच स्क्रीन, 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा

Redmi ने अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। इसमें कंपनी ने Redmi 15C 5G को यूरोप के कई देशों में लॉन्च किया है। बता दें कि यह डिवाइस कुछ समय पहले पेश हुए Redmi 15C 4G का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल प्रोसेसर जोड़ा गया है, जबकि डिजाइन और बैटरी वही रखी गई है। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत विस्तार से जानते हैं।
Redmi 15C 5G स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट्स पोलैंड, फ्रांस, स्पेन और हंगरी में उतारा गया है। यहां इसकी शुरुआती कीमत लगभग €150 यानी इंडियन करेंसी के अनुसार करीब 15,500 रुपये रखी गई है। जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 256GB स्टोरेज वाला वैरियंट करीब 19,500 रुपये तक का पड़ेगा। गौर करने वाली बात यह है कि 4G मॉडल अब भी कुछ बाजारों में €130 यानी करीब 13,500 रुपये में बिक रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो कोई 4जी की जगह थोड़े से ज्यादा पैसे देकर 5जी वैरियंट ही ले सकता है।
Redmi 15C 5G फोन में वही बड़ा 6.9-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 4जी वर्जन में है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। ब्रांड ने Redmi 15C 5G में 4जी मॉडल से अलग Helio G81 Ultra चिपसेट की जगह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगाया है। यह 6nm प्रोसेस पर बना है और इसमें दो परफॉरमेंस कोर 2.4GHz पर और छह एफिशिएंसी कोर 2.0GHz पर काम करते हैं। हालांकि यह कोई हाई-एंड चिप नहीं है, लेकिन इसके जरिए डिवाइस रेगुलर काम और हल्की गेमिंग देने में सक्षम हो सकता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं किया गया है, यानी यूजर्स को अलग से चार्जर खरीदना होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो यह आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में नॉच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में IP64 स्प्लैश प्रोटेक्शन, कुछ मार्केट्स में NFC सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई खूबियां हैं।
रेडमी के लेटेस्ट बजट 5G फोन 15C का मुकाबला realme Narzo 80X, Samsung Galaxy A15 5G और POCO M7 Plus जैसे मॉडल्स से हो सकता है। इन डिवाइसेज में भी किफायती दाम पर 5G कनेक्टिविटी और अच्छा परफॉरमेंस मिल जाता है। हालांकि, Redmi 15C 5G में 6,000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले है, जो इसे थोड़ा आगे रख सकता है। जबकि इसका चिपसेट अन्य मोबाइल से हल्का लग सकता है।
यदि आप बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और 5G सपोर्ट सस्ते में प्रदान करें तो Redmi 15C 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आपको और बेहतर परफॉरमेंस की तलाश है तो अन्य ऑप्शंस भी देखे जा सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।