6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला 5G फोन Redmi 15R आया सामने, 11 सितंबर से हो सकती है सेल शुरू

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Redmi-15R-5G.jpg

शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने पिछले साल इन्हीं दिनों अपना लो बजट स्मार्टफोन Redmi 14R पेश किया था जो 8जीबी तक की रैम और 5,160mAh बैटरी के साथ आया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी 14आर का नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेड मॉडल रेडमी 15आर लाने की तैयारी कर रही है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस मोबाइल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन Redmi 15R 5G फोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ चाइना टेलीकॉम साइट पर लिस्ट हो गया है।

रेडमी 15आर 5जी स्मार्टफोन चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी पर लिस्ट हुआ है जिसका लिस्टिंग पेज हमने ढूंढ निकाला है जिसे यहां क्लिक कर देख सकते हैं। इस लिस्टिंग में अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन को Xiaomi 25082RNC1C मॉडल नंबर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह मोबाइल 11 सितंबर से चाइना में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा जो Twilight Purple, Star Rock Black, Lime Green और Cloud White कलर में बिकेगा।

रेडमी 15आर 5जी फोन इस लिस्टिंग में 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है जो 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मोबाइल कुल 6 वेरिएंट्स में स्पॉट हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज ​दी गई है वहीं टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस रेडमी 5जी फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस बताया गया है।

पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 14आर को कंपनी Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर लेकर आई थी। डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जब्कि स्नेपड्रैगन 4 जेन 2.2GHz पर ही प्रोसेस कर सकता है। यानी Redmi 15R 5G प्रोसेसिंग के मामले में Redmi 14R से कुछ बेहतर होगा। लेकिन बताते चलें कि Dimensity 6300 भी एक साल से अधिक पुराना फोन है। कई यूजर्स को इससे भी निराशा हो सकती है। वहीं फोन को एंड्रॉयड 15 आधारित HyperOS 2.0 पर लाया जा सकता है।

लिस्टिंग के अनुसार रेडमी 15आर 5जी फोन 6.9-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो IPS LCD पैनल वाली स्क्रीन हो सकती है। फिलहाल रिफ्रेश रेट या ब्राइटनेस की जानकारी सामने नहीं आई है। लि​स्टिंग के अनुसार इस मोबाइल का डायमेंशन 171.66 x 79.47 x 7.99mm और वजन 205 ग्राम होगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम जैक और मेमोरी कार्ड स्लॉट भी लगाया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलेगा और इसके फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी 5जी फोन को 6,000mAh battery से लैस कर मार्केट में उतारा जाएगा और इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 14आर स्मार्टफोन को 5,160mAh बैटरी के साथ लाया गया था। ऐसे में नए Redmi 15R 5G फोन में यूजर्स को बड़ी अपग्रेड मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने रेडमी 14आर को इंडिया में लॉन्च नहीं किया था। इसकी जगह पर कंपनी Redmi 14C 5G फोन लेकर आई थी। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि रेडमी 15आर की जगह भारतीय बाजार में Redmi 15C 5G फोन लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल यह तो कंफर्म है कि रेडमी 15आर हो या फिर रेडमी 15सी, दोनों ही स्मार्टफोन लो बजट सेगमेंट में भी पेश किए जाएंगे जिनकी कीमत 10 या 12 हजार रुपये तक होगी।

इसी रेंज में अगर आप कोई नया स्मार्टफोन अभी खरीदना चाहते हैं तो 11,999 रुपये में OPPO K13x और 11,499 रुपये Infinix Note 50x आपको पसंद आ सकते हैं। ओपो मोबाइल डाइमेंसिटी 6300 और इनफिनिक्स फोन डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट पर काम करता है। ओपो में 6,000एमएएच बैटरी और इनफिनिक्स में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। ये दोनों 5जी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच स्क्रीन सपोर्ट करते हैं।