5000एमएएच बैटरी वाला Redmi 8A Dual ओपन सेल में हुआ उपलब्ध, कीमत सिर्फ 6499 रुपए

Join Us icon

शाओमी ने अपनी Redmi सीरीज में हाल ही में रेमडी 8ए डुअल स्मार्टफोन को पेश किया था जो कि अब ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। हालांकि, इस फोन को ओपन सेल में सिर्फ 25 फरवरी तक ही खरीदा जा सकता है। लेकिन, अगर आप कम कीमत में दमदार बैटरी वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो इस फोन को खरीदा जा सकता है क्योंकि इस हैंडसेट में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।

इस महीने लॉन्च किया गया Redmi 8A Dual कंपनी के ही Redmi 8A का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें “Aura X Grip” डिजाइन और P2i नैनो कोटिंग (स्पलैश प्रूफ) है। फोन के साथ कई सेल ऑफर्स की घोषणा भी की गई है। रेडमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडसेट ट्विट कर फोन के ओपन सेल की घोषणा की है।

Redmi 8A Dual की कीमत और सेल ऑफर्स

Xiaomi Redmi 8A Dual के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था तथा फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। Redmi 8A Dual की ओपन सेल Amazon और Mi.com पर की जा रही है।

सेल ऑफर्स की बात करें तो Redmi 8A Dual के साथ 6,600 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जो कि अमेजन इंडिया पर मिलेगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन और मी.कॉम पर पांच प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Xiaomi Redmi 8A Dual में 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस डॉटनॉच डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। Xiaomi Redmi 8A Dual एंडरॉयड आधारित मीयूआई पर पेश किया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Redmi 8A Dual डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि रेडमी 8ए डुअल के फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेंसर्स एआई तकनीक से लैस हैं।

Xiaomi Redmi 8A Dual रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड के साथ एक मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4जी वोएलटीई के साथ ही वोवाई-फाई फीचर भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। Xiaomi Redmi 8A Dual में पावर बैकअप के लिए 18वॉट सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लेकिन बॉक्स में 10वॉट चार्जर ही मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here