Redmi 9 Power Vs Realme Narzo 20: जानें बजट सेगमेंट में कौन ज्यादा दमदार

Xiaomi ने एक दिन पहले ही इंडिया में एक नया व दमदार बजट फोन Redmi 9 Power को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ और भी कई शानदार फीचर्स से लैस है। लेकिन, कम कीमत के बाद भी कंपनी के दूसरे फोन्स की तरह इस फोन को भी इंडिया में मौजूद डिवाइस से चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है क्योंकि आज उपभोक्ताओं के पास हर कैटगरी में कई ऑप्शन मौजूद हैं। रेडमी 9 पवार में ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं, जिस कारण फोन को रियलमी, मोटोरोला और सैमसंग के फोन्स को कड़ी चुनौती मिलेगी। हालांकि, फोन की कीमत को देखते हुए इस रेंज में एक डिवाइस है, जिससे फोन को ज्यादा कड़ी टक्कर मिलेगी और वह है Realme Narzo 20 स्मार्टफोन।

कई मामलों में दोनों फोन समान हैं। इसी को देखते हुए हम आज Redmi 9 Power और Realme Narzo 20 की आपस में तुलना कर यह देखने की कोशिश करेंगे कि दोनों में बेहतर कौन है। तुलना फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बेस पर की जाएगी।

लुक व डिजाइन

Redmi 9 Power और Realme Narzo 20 में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। साथ ही दोनों ही स्मार्टफोंस की डिसप्ले तीन साईड्स के जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। Redmi 9 Power में रियर पर वर्टिकल क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियलमी नारज़ो 20 में चौकोर शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर लगा हुआ है। दोनों मोबाइल्स के में लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है।

डिसप्ले

शाओमी रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डाॅट ड्राॅप डिसप्ले सपोर्ट है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले 1500ः1 काॅट्रास्ट रेशियो तथा 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं फोन के यूज़ के दौरान आँखों को सुरक्षित रखने के लिए इसे TÜV Rheinland लो ब्लू लाईट तकनीक से लैस किया गया है।

Realme Narzo 20 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर आता है। इसमें भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। इसे भी पढ़ें: इन 10 स्टेप्स से खुद ही करें अपने आधार कार्ड में नाम, एड्रेस समेत अन्य बदलाव

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 9 पावर क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है।

Realme Narzo 20 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल क प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी 9 पावर और रियलमी नारज़ो 20 में एक जैसा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट मिलेगा।

प्रोसेसिंग

Xiaomi Redmi 9 Power एंडराॅयड 10 आधारित फोन है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है। शाओमी ने अपने फोन को LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस किया है। इसे भी पढ़ें: 8,000 रुपये से कम कीमत वाले टाॅप 10 स्मार्टफोन, ये हैं सस्ते बजट में बेस्ट ऑप्शन

Realme Narzo 20 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है।

वेरिएंट्स व कीमत

Xiaomi Redmi 9 Power दो वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। रेडमी 9 पावर 22 दिसंबर से अमेज़न पर Mighty Black, Blazing Blue, Fiery Red और Electric Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: 1,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट नॉन चाइनीज फोन, नोकिया, माइक्रोमैक्स और लाव

Xiaomi Redmi 9 Power will support quad rear camera in india launch on 17 december

दूसरी ओर Realme Narzo 20 का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इसी तरह बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो 11,499 रुपये की कीमत है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here