POCO का नया फोन C3 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

Poco को लेकर खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में नया Poco स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, हाल ही में पोको का नया फोन मॉडल नंबर M2006C3MI के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड और TUV Rheinland वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। इस मॉडल नंबर के अलावा फोन के असली नाम का जिक्र नहीं था। लेकिन, अब इसी मॉडल नंबर के साथ पोको का नया फोन Poco C3 के नाम से ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर देखा गया है। यह मॉडल नंबर हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 9C से जुड़ा हुआ है, जिससे इशारा मिलता है कि आगामी पोको फोन शायद रेडमी 9सी स्मार्टफोन का केवल रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।

आपको बता दें, हाल ही में कंपनी इंडिया में Poco M2 Pro लॉन्च किया था जो कि कुछ मामूली बदलाव के साथ पूरी तरह से Xiaomi Redmi Note 9 Pro की तरह ही था। सोशल मीडिया पर POCO M2 Pro को तो Redmi Note 9 Pro की डुप्लीकेट कॉपी तक बताया गया था। वहीं अब सर्टिफिकेशन्स साइट एक और पोको फोन दिखाई दे रहा है, जिसका मॉडल नंबर Redmi 9C के ग्लोबल वर्ज़न जैसा ही है। इसे भी पढ़ें: जानें Poco M2 Pro की 5 कमियां, खरीदने से पहले जरुर पढ़ें

poco-c3-bluetooth-sig-jpg

Redmi 9C

रेडमी 9सी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

POCO might launch rebranded Redmi 9C phone in India BIS certification

मलेशिया में यह फोन 2जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज पर तथा यूरोप में 3जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 9C ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Poco M2 Pro Vs Samsung Galaxy M21: देखें और बताएं दोनों में कौन है बेहतर?

Redmi 9C डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 9सी में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here