
Redmi के नए फोन को लेकर जानकारी सामने आई है कि कंपनी K30i नाम के फोन पर काम कर रही है। यह फोन पिछले साल दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए Redmi K30 5G का अफोर्डेबल वर्जन होगा। हालांकि, इंडिया में Redmi K30 के 4G वर्जन को POCO X2 के नाम पेश किया गया था।
इसके अलावा ब्रांड की ओर से इस साल मार्च में Redmi K30 Pro फ्लैगशिप फोन को चीन में पेश किया था जो कि रेडमी के 20 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन था। वहीं, अगर बात करें Redmi K30i की तो इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह रेडमी के30 और रेडमी के 30 प्रो का छोटा और सस्ता वर्जन होगा।
Xiaomishka नाम के टिपस्टर का कहना है कि Redmi K30i मॉडल रेडमी के सीरीज लाइनअप का पहला फोन होगा जो कि कम कीमत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा टिप्सटर ने दावा किया है कि फोन को 48MP सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है।
Redmi K30i की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह RMB 1,799 (लगभग 19,500 रुपए) में पेश किया जाएगा। वहीं, Redmi K30i में 5G कनेक्टिविटी होगी। हालांकि, फिलहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
Redmi K30
रेडमी के30 में कंपनी ने 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। Redmi K30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस है। इस नए प्रोसेसर को 5जी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को तीन रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी के30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फिल्ड है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन कैमरा सेंसर दिया गया है।
वहीं, रेडमी फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कपनी का दावा है कि Redmi K30 को सिर्फ 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Redmi K30 क्विक चार्ज और यूएसबी पावर डिलवरी सपोर्ट दिया गया है।



















