Xiaomi लेकर आई पावरफुल फोन Redmi K30s, स्पेसिफिकेशन्स पर डालें एक नजर

Join Us icon

Xiaomi ने अपनी घरेलू मार्केट में Redmi K30S को ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। इसके अलाव यह भी पुष्टि पहले ही हो गई थी कि यह स्मार्टफोन Mi 10T का रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा। रेडमी के30एस में कंपनी ने 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 33 वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। आइए आगे जानके हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

धांसू कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर से लेस होगा। फोन में सेल्फी और विडियो चैट के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

redmi-k30s-ew

डिसप्ले

रेडमी के30एस के स्पेसिफिकेशन्स Mi 10T वाले ही हैं। इसमें 6.67 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसमें पंच-होल कटआउट भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Mini की तरह Xiaomi ला सकती है Redmi Mini, जानें क्या होगा खास

redmi-k30s-launched

हार्डवेयर

हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 650 जीपीयू दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ना संभव होगा। फोन को एंडरॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन के साथ लॉन्च किया गया है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

इस फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी सपॉर्ट, 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और चार्जिंग व डेटा सिंक के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 33 वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इसे भी पढ़ें: रिटेलर्स हुए Xiaomi से परेशान, Redmi K20 बना जी का जंजाल

redmi-k30s-new

कीमत

Redmi K0S के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को कंपनी ने RMB 2,599 (लगभग 28,700 रुपए) में पेश किया है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 30,900 रुपए) है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के अंदर दोनों ही रैम व स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,299 (लगभग 25,400 रुपए) और RMB 2,499 (लगभग 27,600 रुपए) है। वहीं, फोन 11 नवंबर को ब्लैक और मून लाइट सिल्वर कलर में आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here