Redmi K40 के लॉन्च से पहले सामने आई अहम जानकारी, फरवरी में करेगा एंट्री

Join Us icon

शाओमी से अलग इंडिपेंडेट ब्रैंड बन चुकी Redmi अपने नए फ्लैगशिप सीरीज Redmi K40 को अगले महीने लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो को पेश किया जाएगा। अब Redmi K40 के लॉन्च से इससे जुड़ी जानकारी खुद रेडमी के जनरल मैनेजर ल्यू वीबिंग ने शेयर की है। उन्होंने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की अहम जानकारी का खुलासा किया है।

Redmi K40 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Redmi K30 सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन होगी। फिलहाल Redmi K40 सीरीज के लॉन्च डेट को लेकर कोई पक्की पुष्टी नहीं हुई है। इसके अलावा यह साफ हो गया है कि Redmi K40 सीरीज को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: iPhone 11 जैसे डिजाईन पर लॉन्च होगा Xiaomi Mi 11 Lite, इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

वीबिंग के मुताबिक सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का जिक्र किया है लेकिन सिर्फ प्रो वेरियंट में ही यह चिपसेट होने की उम्मीद है। जनरल मैनेजर के मुताबिक इसकी कीमत 2,999 युआन (करीब 34,000 रुपए) होगी। रेडमी के40 प्रो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता हैंडसेट हो सकता है।

इसके अलावा वीबिंग इशारा किया है कि रेडमी K40 में AMOLED डिसप्ले हो सकता है। लेकिन, उन्होंने कहा कि इसमें Mi 11 की तरह 3 डी घुमावदार डिज़ाइन नहीं होगा। Redmi K40 एक लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का सस्ता 5G फोन Redmi Note 9T, 4जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ हुआ लाॅन्च

इसके अलावा ब्रैंड के एग्जिक्युटिव ने बताया है कि डिवाइस में ‘सबसे महंगी फ्लैट डिसप्ले’ होगी। इसके अलावा 4000mAh बैटरी भी दी जाएगी। उम्मीद है कि रेडमी के40 सीरीज के सभी हैंडसेट्स 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट एलसीडी पैनल के साथ आएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here