7410mAh बड़ी बैटरी, 6.83 इंच OLED स्क्रीन, 50MP कैमरा के साथ आएगा Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन

Join Us icon
Highlights

  • Redmi K80 Ultra में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमें IP68/IP69 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट होगा।
  • यह चीन में लगभग CNY 3,000 (₹34,500) में आ सकता है।

Redmi के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K80 Ultra का लॉन्च चीन में पहले ही कंफर्म हो गया है। हालांकि ब्रांड ने अभी लॉन्च डेट शेयर नहीं की है, लेकिन लगातार डिवाइस को लेकर टीजर आ रहे हैं। वहीं, आज कंपनी ने अपने ऑफिशियल Weibo पेज पर इस डिवाइस की कई डिटेल्स शेयर की हैं। इसके साथ ही टिप्स्टर Experience More ने भी कुछ अहम जानकारियां लीक की हैं। आइए, आगे तमाम डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

Redmi K80 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Redmi K80 Ultra में 6.83 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। जो 1280 x 2772 पिक्सल रिजॉल्यूशन और इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसकी स्क्रीन 3200 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस देगी। यही नहीं मोबाइल में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

कैमरा सेटअप

जल्द पेश होने वाले Redmi K80 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (1/1.55” OV Light Fusion 800 सेंसर) और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा (OV08F) शामिल होगा। डिवाइस का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करेगा। वहीं, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP OV20B सेल्फी कैमरा होगा।

प्रोसेसर

रेडमी के तगड़े फोन K80 Ultra में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिलने की बात कंफर्म हो चुकी है। इसके साथ ही इसमें डेडिकेटेड D2 ग्राफिक्स चिप मिलेगी जो ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेगी।

रैम और स्टोरेज

डिवाइस में LPDDR5X RAM तकनीक और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज तकनीक देखने को मिलेगी। जो हाई परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए काफी शानदार साबित हो सकती है। हालांकि अभी कंफर्म नहीं है लेकिन मोबाइल 12जीबी और 16जीबी रैम के साथ 1टीबी तक सपोर्ट के साथ आ सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Redmi K80 Ultra में 7,410mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड द्वारा 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

अन्य

फोन को IP68/IP69 रेटिंग मिलेगी यानी यह पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेगा। Redmi K80 Ultra फोन में स्टेरियो स्पीकर्स, X-एक्सिस लीनियर मोटर, मेटल मिडफ्रेम और फाइबरग्लास बैक कवर दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें NFC, IR ब्लास्टर और USB 2.0 कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।

वजन और डायमेंशन

Redmi K80 Ultra का वजन 219 ग्राम बताया गया है जबकि यह 163.08 x 77.93 x 8.18mm साइज का होगा।

Redmi K80 Ultra कलर ऑप्शंस और कीमत

Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन Spruce Green, Ice Blue, Moon Rock White और Sandstone Gray जैसे चार रंगों में लॉन्च किया जाएगा। कीमत को लेकर कहा गया है कि फोन CNY 3,000 यानी भारतीय कीमत अनुसार लगभग 34,500 रुपये में आ सकता है। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here