
91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही एक्सक्लूसिव तौर पर Redmi Note 10S के RAM, storage और color ऑप्शन की जानकारी दी थी। वहीं, हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हाल ही में हैंडसेट को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। वहीं, Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में फोन के बॉक्स की इमेज शेयर की गई है, जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह फोन Redmi Note 10S होगा। हालांकि, कंपनी ने इस पोस्ट में फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, बॉक्स में फोन के फीचर्स को टीज किया गया है।
कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में इस mystery Redmi फोन के बॉक्स पर एक नजर डालें तो इसमें 64MP कैमरा, MIUI 12.5, Hi-res ऑडियो और तीन कलर वेरिएंट की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा बॉक्स पर फास्ट परर्फोमेंस, गेमिंग पावर-पैक बैटरी व सुपर डिसप्ले जैसी लाइन लिखी हैं। आपको बता दें कि इन्हीं सब स्पेसिफिकेशन्स के साथ ग्लोबली कंपनी Redmi Note 10S वेरिएंट को टेक मंच पर पेश कर चुकी है। इसे भी पढ़ें: Redmi फोन में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10s स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को इंडिया में White, Grey और Blue सहित तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। कंपनी Redmi Note 10s को 6GB+64GB, 6GB+128GB, और 8GB+128GB सहित तीन मैमोरी वेरियंट में पेश करने वाली है।
आपको बता दूं कि शाओमी रेडमी नोट 10एस को ग्लोबली पहले ही लॉन्च किया जा चुका है ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही आ चुके हैं। इस फोन में 6.43 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो FHD+ रेजलुशन के साथ आता है। कंपनी ने इसे MediaTek Helio G95 चिपसेट पर पेश किया था।
यह प्रोसेसर गेमिंग के मामले में काफी खास माना जाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की चार्जिंग के साथ बाता है। रही बात कैमरे की तो शाओमी Redmi Note 10s में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जहां मेन कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का वाइड एंगल 2 MP और 2 MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: POCO की ब्रांडिंग के साथ आ सकता है Redmi Note 10 5G, जानें क्या होगा नाम
क्या Redmi Note 10s होगा 5G?
शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 10s बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक के Helio G95 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में शाओमी का यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा यह मुश्किल लगता है।




















