Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन आज (11 जनवरी) पहली बार सेल पर बिक्री के लिए आएंगे। शाओमी ने बीते महीने अपनी लेस्टेस्ट Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Redmi Note 12 Pro 5G सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। रेडमी के ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं।
Redmi Note 12 Pro सीरीज के स्मार्टफोन 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही फोन के रिटेल बॉक्स के साथ आपको चार्जिंग एडेप्टर भी मिलता है। इन फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो प्रो सीरीज के मॉडल में 200MP तक कैमरा, 256GB तक स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। यहां हम आपको Redmi Note 12 Pro सीरीज की कीमत, लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Redmi Note 12 Pro 5G और Pro+ 5G : की कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता
Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट – 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है। वहीं Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
ऑफर्स की बात करें तो Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ स्मार्टफोन पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि डेबिट कार्ड के EMI ट्रांसजेक्शन पर ही यह डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही शाओमी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर पुराना फोन रेडमी का है तो 4,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
हालाँकि बॉयर्स बैंक डिस्काउंट और एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स का एक साथ बेनिफिट नहीं ले पाएँगे। Redmi Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन की सेल Mi स्टोर और Flipkart पर आज दोपहर 11 जनवरी से शुरू होगी।
Redmi Note 12 Pro सीरीज स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 12 Pro सीरीज स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ , ब्राइटनेस 900 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz दिया गया है। Redmi Note 12 Pro सीरीज स्मार्टफोन में Dolby Vision कंटेंट सपोर्ट और Widevine L1 सर्टिफाइड डिस्प्ले दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro सीरीज के फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU दिया गया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आते हैं। Redmi Note 12 Pro सीरीज स्मार्टफोन प्री-लोडेड एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : दस साल में कीमत बढ़ने के साथ कितना बदला Redmi Note सीरीज, यहां जानें सबकुछ
Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर का है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं Note 12 Pro+ स्मार्टफोन में 200MP Samsung HPX सेंसर मिलता है। दोनों Note 12 Pro सीरीज स्मार्टफोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की कीमत ही नहीं कैमरा भी करता है निराश, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन
Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं बात करें Note 12 Pro+ स्मार्टफोन में 4980mAh की बैटरी और 120W HyperCharge फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। दोनों ही फोन के साथ चार्जिंग एडप्टर भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटफिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।