दस सालों में कितनी बदली Redmi Note सीरीज, यहां जानें सबकुछ

Xiaomi की रेडमी नोट सीरीज को दस साल पूरे हो चुके हैं। कंपनी ने साल 2014 में ऑरिजनल Redmi Note को लॉन्च किया था।

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi ने भारत में Redmi Note 12 सीरीज के तीन मॉडल लॉन्च किए।
  • शाओमी के रेडमी नोट सीरीज का पहला मॉडल दस साल पहले 2014 में लॉन्च किया गया था।
  • Xiaomi के नोट सीरीज दस सालों में बजट सेग्मेंट से प्रीमियम मिड रेंज में शिफ्ट हो गई है।

Xiaomi ने भारत में अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफ़ोन सीरीज़ Redmi Note 12 को लॉन्च कर दिया है। शाओमी के रेडमी ब्रांड के इस स्मार्टफ़ोन लाइनअप को आज दस साल पूरे हो गए हैं। कंपनी ने साल 2014 में भारत में ऑरिजनल Redmi Note को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब शाओमी का रेडमी नोट भारतीयों को खूब पसंद आया है।

शाओमी ने भारत में Redmi Note 12 सीरीज़ के तीन स्मार्टफ़ोन – Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus लॉन्च किए हैं जो 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किए हैं। दस सालों में Redmi Note में बदलाव तो कई सारे हुए लेकिन आज हम आपको लेटेस्ट रेडमी नोट लाइनअप स्मार्टफ़ोन से जुड़ी वे बातें बता रहे जो हमें निराश करते हैं।

बढ़ती चली गई क़ीमत

Redmi Note सीरीज़ कंपनी का बजट सेमेंट का सुपरहिट डिवाइस था, जो आज क़ीमत के मामले में मिड रेंज के फ़ोन्स को टक्कर दे रहा है। इस सीरीज का पहला फ़ोन दस साल पहले 7 हज़ार रुपये की शुरुआती क़ीमत में लॉन्च हुआ था, जो इस प्राइस सेग्मेंट में मिड रेंज स्मार्टफ़ोन को फ़ीचर्स के मामले में पीछे छोड़ देता था।

redmi-note-12-pro-5g-india-launch

लेटेस्ट Redmi Note 12 को 16,499 रुपये की शुरुआती क़ीमत और Redmi Note 12 Pro Plus का टॉप मॉडल की क़ीमत 32,999 रुपये है। रेडमी ने अपने फ़ोन की क़ीमत में जितनी तेज़ी से बढ़ोत्तरी की है। फ़ोन के फ़ीचर्स को उसके मुताबिक़ अपडेट नहीं किया गया है। कंपनी के टॉप वेरिएंट पहले जैसे अप-टू-डेट फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ नहीं आते हैं।

प्रोसेसर

रेडमी नोट सीरीज़ एग्रेसिव प्राइसिंग, लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के चलते दूसरे ब्रांड्स के मिड रेंज स्मार्टफ़ोन लाइनअप को टक्कर देता था। लेकिन लगता है कि आज कंपनी अपनी उस लाइन को भूल चुकी है। Redmi Note 12 को क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट और प्रो और प्रो प्लस मॉडल को कंपनी ने मीडियाटेक के Dimensity 1080 चिपसेट के साथ पेश किया है।

शाओमी के ये लेटेस्ट फोन जिस प्राइस रेंज में पेश किए गए हैं और जिन फोन के साथ इनका मुकाबला है। उसके साथ ही कंपनी के इतिहास को देखें तो ये सिर्फ नाइंसाफ़ी ही कही जा सकती है।

कैमरा

जैसा कि हमने पहले ही बताया रेडमी नोट सीरीज़ बायर्स को खूब पसंद आती है। यही कारण है कि कंपनी फ़ोन के कैमरा में अपडेट करती रही है। १ मॉडल को कंपनी ने 200MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है। लेकिन निराश करने वाली बात यह है कि Redmi Note 12 में कंपनी ने 48MP का पिक्सल का ही कैमरा दिया है।

200MP Camera Phone Redmi Note 12 Pro plus 5G launched in india know price specifications sale offer details

रेडमी के इस फोन को भारत में 16,999 रुपये की क़ीमत में लॉन्च किया है। आज मार्केट में 10 हज़ार रुपये तक के बजट वाले फ़ोन में 48MP का कैमरा दिया जा रहा है। वहीं कई स्मार्टफ़ोन 50MP वाले लेटेस्ट कैमरा के साथ आते हैं, जिनकी क़ीमत Redmi Note 12 से कम है। यह भी पढ़ें : 15 हजार की रेंज में आया धाकड़ Redmi Note 12 5G फोन, स्पेसिफिकेशन्स के साथ जानें कब, कहां और कैसे खरीदें

डिस्प्ले

रेडमी के नोट लाइनअप फोन्स की भारतीय मार्केट में सीधी टक्कर Realme के नंबर सीरीज के फ़ोन्स से होती है। रेडमी नोट सीरीज़ में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले पैनल तो दी है लेकिन यहां भी बाज़ी Realme 10 Pro Plus के हाथों जाती है।

108mp camera phone Realme 10 Pro plus 5g price and specifications ahead 8 december india launch

रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन में शानदार क्वर्ड डिस्प्ले दी है, जो इस फ़ोन की मिड रेंज नहीं बल्कि प्रीमियम लुक ऑफ़र करता है। रियलमी और रेडमी के प्रो प्लस फोन एक दूसरे को क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में टक्कर भले देते हैं। लेकिन डिस्प्ले और इससे मिला रियलमी के फ़ोन को लुक इसे निश्चित तौर पर विजयी बनाता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 12 Pro 5G हुआ इंडिया में लॉन्च, नया फोन खरीदने वाले के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन!

बजट से प्रीमियम मिड रेंज का सफर

शाओमी के रेडमी नोट सीरीज पिछले दस सालों में बजट से प्रीमियम मिड रेंज का स्मार्टफोन बन चुका है। कम से कम कीमत देखकर तो यही लगता है कि कंपनी इस फोन को बजट सेग्मेंट में देखना पसंद नहीं करती है। कंपनी के मौजुदा पोर्टफोलियो को देखें तो बजट सेग्मेंट में कंपनी के पास Redmi A सीरीज, Redmi की नंबर सीरीज के फोन हैं। यह भी पढ़ें : 200MP कैमरा वाला रेडमी मोबाइल इंडिया में लॉन्च, Redmi Note 12 Pro+ देगा Samsung-OnePlus को टक्कर

संभवत: यही कारण है कि नोट सीरीज के बेस वेरिएंट को भी कंपनी ने मिड रेंज सेग्मेंट में पेश किया है। वहीं इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट प्रीमियम मिड रेंज को टच करता है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह फोन बजट से प्रीमियम मिड रेंज का फोन है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here