
साल 2023 की शुरुआत के साथ इंडियन मार्केट में दो प्रमुख चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Redmi और Realme के बीच जबरदस्त मुकाबले की शुरुआत हो गई है। शाओमी ने भारत में अपना सुपर हीरो फोन Redmi Note 12 Pro+ को लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के इस फोन की सीधी टक्कर रियलमी के Realme 10 Pro+ से होनी हैं। दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज सेग्मेंट में लॉन्च किए गए हैं, जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन -Redmi Note 12 Pro+ और Realme 10 Pro+ का कम्पेयर कर बता रहे हैं कि इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफ़ोन बेस्ट है।
कंटेंट टेबल
- डिज़ाइन और लुक
- डिस्प्ले
- कैमरा
- परफ़ॉर्मेंस
- ऑडियो और अन्य फ़ीचर्स
- सॉफ़्टवेयर
- बैटरी
- वर्डिक्ट
डिज़ाइन आर लुक की बात करें तो, Realme 10 Pro Plus स्मार्टफ़ोन शानदार बनावट और कर्व्ड डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ रेडमी के लिए बहुत कम जगह छोड़ता है। वहीं रेडमी को फ़्लैट ऐज डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। वहीं 10 Pro Plus स्मार्टफ़ोन Redmi Note 12 Pro Plus के तुलना में हल्का और पतला है, जिसकी लुक वाक़ई में शानदार है और यह कई मायने में फ़्लैगशिप जैसा एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है। ऐसे में इस बात में कोई संदेह नहीं है कि Realme 10 Pro+ निश्चित रूप से Redmi Note 12 Pro+ की तुलना में बहुत बेहतर लुक वाला स्मार्टफ़ोन है।
डिस्प्ले
दोनों फोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच सुपर AMOLED पैनल दिया गया है। रियलमी में जहां कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है वहीं रेडमी के फ़ोन में फ्लैट-एज डिस्प्ले दिया गया है। कंट्रास्ट रेशियो और कलर रिप्रोडक्शन दोनों फोन पर क्रमशः 5,000,000:1 और 1.07 बिलियन कलर हैं। इसके साथ ब्राइटनेस 900 निट्स है। वहीं OTT कंज्मशन की बात करें तो रेडमी का फ़ोन आगे निकल जाता है, जिसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। वहीं रियलमी के फोन में सिर्फ HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। विजुअल एक्सपीरियंस की बात करें तो दोनों फोन करीब-करीब एक जैसे हैं।
कैमरा
Redmi Note 12 Pro+ में प्राइमरी कैमरा सैमसंग का 200MP HPX ISOCELL सेंसर दिया गया है जबकी रियलमी में 108MP शूटर मिलता है। दिन के उजाले में ली गई तस्वीरों की तुलना करें तोदोनों फोन के बारे में बताने के लिए शायद ही कुछ है। दोनों फ़ोन के कैमरा से ली गई तस्वीरें क़रीब-क़रीब एक जैसी हैं। फ़ुल रेजलूशन फ़ोटोज़ की बात करें तो Redmi का 200MP कैमरा Realme के 108MP को कई बार पीछे छोड़ देता है।
वहीं लो-लाइट फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 10 Pro+ को कुछ हद तक विनर माना जा सकता है। ऐसा नहीं है कि नोट 12 प्रो + के रात के समय में बेहतर फ़ोटो क्लिक नहीं करता है। ऐसा नहीं है बल्कि नाइट में क्लिक फ़ोटो ज़्यादा क्लियर नहीं हैं। हालाँकि नाइट मोड़ एक्टिव होने पर Redmi की फ़ोटो ज़्यादा बेहतर होती हैं। Realme 10 Pro Plus में बेहतर एक्सपोजर एडजस्टमेंट मिलता है तो Redmi Note 12 Pro Plus बेहतर कलर रिप्रोडक्शन सपोर्ट दिया गया है।
परफ़ॉर्मेंस
रेडमी और रियलमी के दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 SoC दिया गया है। इसका मतलब यह है कि जहां तक प्रोसेसिंग एबिलिटीज की बात है, तो बैंचमार्क स्कोर हो या रियल लाइफ दोनों फोनों को अलग करना मुश्किल है। सीपीयू थ्रॉटल टेस्ट बात करें तो 91मोबाइल्स ने 30 मिनट की अवधि के लिए 20 थ्रेड्स रन किए जिसमें दोनों फ़ोन की मैक्सिमम सीपीयू परफॉर्मेंस 88 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
ऑडियो और अन्य फ़ीचर्स
ऑडियो की बात करें तो Realme और Redmi दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। दोनों की क्वालिटी काफ़ी दमदार है। Redmi Note 12 Pro+ में 3.5mm हेडफ़ोन जैक दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी के फ़ोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जबकि रेडमी नोट 12 प्रो + में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं दोनों फ़ोन में एक जैसे 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : दस साल में कीमत बढ़ने के साथ कितना बदला Redmi Note सीरीज, यहां जानें सबकुछ
सॉफ़्टवेयर
यूज़र एक्सीपियंस की बात करें तो रियलमी का स्मार्टफ़ोन Realme UI 4.0 पर रन करता है जो Android 13 पर आधारित है। वहीं Redmi Note 12 Pro+ में Xiaomi का MIUI 13 दिया गया जो Android 12 पर आधारित है। दोनों फ़ोन में ब्लोटवेयर की समस्या अभी जैसी की तैसी है लेकिन दोनों फ़ोन के यूआई ने इसकी मात्रा को काफी हद तक कम कर दी गई है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो Realme 10 Pro Plus स्मार्टफ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Redmi Note 12 Pro Plus में 4950mAh की बैटरी दी गई है। हालाँकि फ़ोन यूज में दोनों फ़ोन की बैटरी लाइफ़ एक जैसी है। रेडमी के इस फ़ोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जो 17 मिनट में फ़ोन को चार्ज कर देती है। वहीं रियलमी के फ़ोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जो 30 मिनट में फ़ोन चार्ज करता है।
वर्डिक्ट
Realme 10 Pro Plus और Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन की बात करें तो दोनों ही फोन क़रीब क़रीब एक दूसरे को टक्कर देते हैं। दोनों फ़ोन 5G कनेक्टिविटी और परफ़ॉर्मेंस के मामले में एक जैसे हैं। वहीं अगर आप बेहतर डिज़ाइन और कैमरा वाला फ़ोन ख़रीदना चाहत हैं तो रियलमी 10 प्रो+ आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर डॉल्बी विजन, बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए वायर्ड हेडफ़ोन जैक और तेज़ चार्जिंग वाला फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं तो Redmi Note 12 Pro+ आपके लिए बेहतर फोन हो सकता है।






















