REDMI Note 15 Pro सीरीज टीजर आया सामने, इसी महीने होगा चाइना लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/redmi-note-15-pro-series-china-launch-teased.jpg

शाओमी की सब ब्रांड Redmi ने पिछले साल आई नोट 14 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर REDMI Note 15 Pro सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर कंपनी वेबसाइट और चाइना के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के हेड ने पुष्टि की है। यह भी कंफर्म हो गया है कि आने वाले मोबाइल्स इसी महीने लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि अभी फोंस के नाम घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन इसमें पिछले साल की तरह ही REDMI Note 15, REDMI Note 15 Pro और REDMI Note 15 Pro Plus आ सकते हैं। आइए, आगे आपको इस श्रृंखला से जुड़ी अब तक की जानकारी विस्तार से बताते हैं।

रेडमी अगली नोट 15 सीरीज को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी के मार्केटिंग महाप्रबंधक और रेडमी ब्रांड के प्रमुख वांग तेंग ने आज पुष्टि की है कि नई रेडमी नोट 15 सीरीज इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च होगी। इसके साथ ही कंपनी वेबसाइट पर भी पोस्टर नजर आया है। ब्रांड हेड ने वीबो पोस्ट में ब्रांड के कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं। जिसके अनुसार रेडमी नोट मॉडल अब 100 से अधिक देशों में सेल होते हैं। साल 2025 की पहली छमाही में यह $175 से $499 प्राइस रेंज में दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाला घरेलू स्मार्टफोन बना हैं। जानकारी के अनुसार नोट 15 प्रो सीरीज को 2025 के “टॉप स्टैंडर्ड” के हिसाब से बनाया जाएगा और इसमें हर पहलू में बेहतरीन क्वालिटी मिल सकती है।

फिलहाल भारतीय लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पिछली बार की तरह चीन में लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही भारतीय बाजार में नोट 15 सीरीज को उतार दिया था। इसलिए लगता है कि इस बार भी यही पैटर्न अपनाया जा सकता है।

नोट 15 प्रो को चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर देखा चुका है, जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट सामने आया था। वहीं, टॉप-एंड मॉडल नोट 15 प्रो+ को MIIT सर्टिफिकेशन मिला था। जिसमें BeiDou सिस्टम के जरिए सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई थी। यानी यह पहला रेडमी फोन बन सकता है जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। यहां तक कि कंपनी की फ्लैगशिप K सीरीज में भी यह फीचर अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक के अनुसार रेडमी नोट 15 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस सीरीज का चिपसेट मिलने की संभावना है। इसमें क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसके चारों ओर पतले और समान बेजल्स मिल सकते हैं। साथ ही 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट हो सकता है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का हाई-क्वालिटी मेन सेंसर दिया जा सकता है। जिसमें बड़ा सेंसर साइज रखा जा सकता है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी लगाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स में सिमेट्रिकल डुअल स्पीकर्स और संभवतः IP66, IP68 और IP69 वॉटर रेसिस्टेंस मिलने की उम्मीद है। यह पूर्व मॉडल नोट 14 प्रो में भी देखा गया था। साथ ही 1.5K आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इन फीचर्स के साथ यह सीरीज उन यूजर्स के लिए खास हो सकती है जो मिड बजट में प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड डिस्प्ले, बढ़िया कैमरा और दमदार परफॉरमेंस का अनुभव पसंद करते हैं। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन आने वाले दिनों में और भी डिटेल्स आ सकती हैं। वहीं, हम आपको लॉन्च डेट आते ही नए पोस्ट के साथ अपडेट देंगे।