
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी पिछले महीने 28 फरवरी को रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था। वहीं, यह स्मार्टफोन 13 मार्च से सेल में मिलेगा। नोट 7 प्रो के साथ कंपनी ने भारत में रेडमी नोट 7 भी लॉन्च किया था जो पहले ही सेल के लिए आ चुका है। फोन की खासियत इसमें दिया गया 48एमपी कैमरा और सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है। आगे आपको फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स और इसकी कीमत की जानकारी देते हैं।
कीमत और उपलब्धता
भारत में रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को वेरियंट को 13,999 रुपए और 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपए में बेचा जाएगा। डिवाइस फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर पर बुधवार यानी 13 मार्च को सेल के लिए दोपहर 12 बजे आएगा। इसे भी पढ़ें: शाओमी का बेहद सस्ता फोन रेडमी 7, 18 मार्च को होगा लॉन्च
ऑफर्स
रेडमी नोट 7 प्रो खरीदने पर एयरटेल कस्टमर्स को 1120जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहक स्मार्टफोन को ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 64जीबी वेरिएंट पर 13,750 रुपए और 128जीबी वेरिएंट पर 15,850 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।
रेडमी नोट 7 प्रो डिजाईन
रेडमी नोट 7 प्रो को ग्लॉस बॉडी पर बनाया गया है जिसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन डिसप्ले की सुरक्षा के लिए शाओमी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड रखा है।
रेडमी नोट 7 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो का कैमरा सेटअप फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के रियर कैमरा सेटअप को एआई तकनीक से लैस किया है जो लाईट, नॉइज़ और ब्राइटनेस को खुद ही अडजस्ट कर शानदार फोटो कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 12जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 18 मार्च को आएगा ब्लैक शार्क 2, गेमिंग लवर्स को है इंतजार
रेडमी नोट 7 प्रो को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है। प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं रेडमी नोट 7 प्रो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 7 प्रो में म्यूजिक के लिए यहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं एक्ट्ररनल यूएसबी ड्राईव के लिए यह फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।


















