
कम रेंज के स्मार्टफोन लाइफ विंड 7 की सफलता के बाद रिलायंस डिजिटल ने इसका नया संस्करण लाइफ विंड 7आई को लॉन्च किया है। लुक, स्टाइल और फीचर के मामले में यह फोन लाइफ विंड 7 के समान ही है मुख्यत: आॅपरेटिंग सिस्टम का अंतर है। लाइफ विंड 7 जहां एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर उपलब्ध था वहीं लाइफ विंड 7 आई को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। खास बात यह कही जा सकती है कि नए स्मार्टफोन लाइफ विंड 7आई की कीमत पुराने फोन की अपेक्षा 2,000 रुपये कम है। लाइफ विंडज 7 आई को 4,999 रुपये में पेश किया गया है जबकि विंड 7 की कीमत 6,999 रुपये है।
6जीबी रैम और 16-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस 3टी, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत
मैटल फ्रेम पर बने लाइफ विंड 7आई में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। रिलायंस के अन्य फोन की तरह इसमें भी 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और इसी के साथ दोहरा सिम कनेक्टिविटि देखने को मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाडकोर प्रोसेसर है।
बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 304 जीपीयू दिया गयास है और फोन विंड 7आई में 1जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। इस फोन में 8जीबी की इंटरनल मैमारी दी गई है और जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
20 एमपी फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5 लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए विंड 7आई में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा के साथ यह फोन 720पी वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है। पॉवर बैकअप के लिए इस फोन में 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कंपनी के अनुसार 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 9 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।



















