Jio, Airtel और Voda की डाउनलोड स्पीड हुई तेजी से कम, जानें कौन रहा सबसे पीछे

Join Us icon

कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में चौथी बार लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन, इस लॉकडाउन में कोरोना की स्पीड बढ़ रही है और देश में इंटरनेट डाउनलोड की स्पीड डाउन हो रही है। इंटरनेट डाउनलोड स्लो होने के पीछे सबसे बड़ी वजह वर्क फ्रॉम होम हो सकता है। कई लोग अपने मोबाइल का नेट इस्तेमाल कर घर से काम कर रहे हैं। दरअसल, ताजा रिपोर्ट टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा शेयर की गई है। इसके अनुसार अप्रैल में पिछले महीनों के मुकाबले रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है।

ट्राई की तरफ से जारी किए गए डाटा के अनुसार अप्रैल में रिलायंस जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड 13.3Mbps रही थी। इस स्पीड के साथ जियो टॉप पर था। इसके बाद 5.6Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, एयरटेल अपनी एवरेज डाउनलोड स्पीड 5.5Mbps के साथ तीसरे और आखिरी नंबर पर आइडिया 5.4 Mbps की स्पीड के साथ रहा। इसे भी पढ़ें: Airtel Vs Vodafone: जानें, 100 रुपए से कम में कौनसा रिचार्ज है बेस्ट
Airtel Vodafone Idea Reliance Jio daily 3gb 4g data best plans offers
अगर बात करें पिछले कुछ महीनों की तो इस साल मार्च में रिलायंस जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड 19.5Mbps थी। इसके अनुसार जियो की स्पीड में 6.5Mbps की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा की वोडाफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड 0.9 Mbps की गिरावट देखी गई है। मार्च में वोडाफोन की स्पीड 6.7 Mbps रजिस्टर की गई थी। वहीं, अप्रैल में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड में 0.7Mbps की कमी देखी गई। आखिर में बात करें आइडिया की तो इसकी स्पीड में 0.2Mbps की कमी देखी गईहै।

अपनी रिपोर्ट में ट्राई ने कहा कि उसने अपने डाटा को बनाते समय MySpeed ऐप का इस्तेमाल किया है। ट्राई के इस ऐप को डाटा स्पीड एक्सपीरियंस, सिग्नल एक्सपीरियंस और दूसरी नेटवर्क इंफॉर्मेशन चेक करने के लिए करती है। इसे भी पढ़ें: Airtel ने पेश किए नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा

बता दें कि अप्रैल में स्पीड टेस्ट वेबसाइट Ookla के ग्लोबल इंडेक्स की एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में फिक्स्ड और मोबाइल ब्रॉडबैंड दोनों के लिए सभी देशों की लंबी सूची इंटरनेट स्पीड रैंकिंग को दर्शाया गया था। इस मामले में यूएई टॉप पर था। UAE में मोबाइल डाटा की स्पीड 83.52Mbps है। वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर 197.26Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर था। वहीं, मोबाइल डाटा स्पीड के अनुसार इंडिया 130वें नंबर पर और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए 71 वें स्थान पर रहा था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here