Jio ने पूरा किया 5 साल का सफर, जानें वो 5 बातें जिन्होंने बदल कर रख दिया इंडिया का बाजार

Join Us icon

Reliance Jio आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक जाना माना नाम है। मुकेश अंबानी की अगुवाई में 5 सितंबर 2016 को आधिकारिक तौर पर Jio 4G सेवा भारत में लॉन्च हुई थी। धमाकेदार एंट्री के बाद जियो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और कंपनी ने अपने 5 सफल साल पूरे कर लिए हैं। इन पांच सालों में कंपनी ने अनेंको उपलब्धियां हासिल की है जो न सिर्फ कंपनी बल्कि भारत देश और आम जनता के लिए भी बेहद फायदेमंद रही है। Free Internet, Calling, 4G Service, JioPhone और JioFIber समेत रिलायंस जियो टेलीकॉम मार्केट सहित मोबाइल बाजार और इंटरनेट बिजनेस में भी सक्सेस हालिस कर रही है। कितनी ही कमियां क्यों न निकाल लें लेकिन यह सच है कि Jio ने ही भारतीय बाजार की सूरत बदली है। आज हम इन 5 सालों में Reliance Jio द्वारा लाई गई ऐसी ही 5 उपलब्धियों की बात करेंगे जो वाकई में इंडियन यूजर्स के लिए गेम चेंजर रही हैं।

4G Service

देश में 4जी की अलख जगाने वाली जियो ही थी। एक ओर जहां आधे से भी अधिक भारत 2G से 3G पर आने की तैयारी कर रहा था, वहीं Jio ने लोगों को सीधे 4G के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। आज से पांच साल पहले 4जी की स्पीड अधिकांश भारतीयों के लिए सपना ही थी। बिना बफरिंग व रूकावट के ऑनलाईन वीडियो प्ले करना तो लोगों को किसी चमत्कार से कम नहीं लगा था। कंपनी ने बिना किसी चार्ज के Reliance Jio Sim वितरित की थी जिसने सभी तरह के टेलीकॉम बेनिफिट प्रदान किए थे। क्या आपको याद है फ्री जियो सिम के लिए कितनी लंबी लाईने लगती थी?

reliance Jio Offer on OPPO A15 with 999 discount Rs 7000 recharge Benefit

Jio द्वारा की गई शुरूआत के बाद मार्केट की प्रतिस्पर्धा के चलते ही Airtel, Vodafone और Idea जैसी कंपनियों को अपने टैरिफ रेट घटाने पड़े थे। यह भूला नहीं जा सकता है कि साल Reliance Jio इकलौती ऐसी कंपनी थी जो पूरी इंडिया में सिर्फ 4G services प्रदान कर रही थी। अन्य कंपनियों जब 3G सर्विस चला रही थी उस वक्त Jio Users को मुफ्त में 4G Network Service मिल रही थी जिसमें VoLTE जैसी सेवाएं भी शामिल थी। यह भी पढ़ें : सिर्फ 500 रुपये में JioPhone Next हो सकता है आपका, जानें कैसे

Free Internet

इंडिया में इंटरनेट कभी भी इतना सस्ता नहीं रहा था जितना जियो के आने के बाद हुआ। वो Jio ही थी जिसने देश के इंटरनेट बाजार को नई ऊँचाइयों पर पहुॅंचाया। Reliance Jio से पहले जहां 1-1 MB Data बेहद सोच समझकर खर्च करना पड़ता था, वहीं जियो ने ही भारतीयों को अहसास कराया कि इंटरनेट आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा है और इसके लिए मोटी रकम चुकाने की कोई जरूरत नहीं। देश में जियो ने ही सबसे पहले अपने सभी यूजर्स को मुफ्त में 4G Internet उपलब्ध कराया था।

reliance jio completes 5 years in india top five achievements jiophone next

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में रिलायंस जियो के आने से पहले 28 दिनों की वैधता के वाला Vodafone का 1GB 4G data pack 265 रुपये में आता था तथा 2GB plan के लिए 465 रुपये चुकाने होते थे। वहीं अगर आपको 20 GB डाटा की जरूरत पड़ गई तो सीधे 2,499 रुपये की चपत। Airtel 28 दिनों के लिए 1.5GB 4G data 347 रुपये में देता था। अंतर को देखिए और सोचिए आज आप और हम 1-2 रुपये में 1जीबी डाटा चलाते हैं और यह सब Jio की अगुवाई के कारण ही मुमकिन हो पाया है। यह भी पढ़ें : Jio दे रहा घर बैठे पैसा कमाने का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं कमाई

Free Calling

सिर्फ इंटरनेट के भरोसे ही मोबाइल का सारा काम नहीं हो जाता है। यह बात रिलायंस जियो भी भलिभांति जानती थी। कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को भारत में एंट्री लेने के साथ ही फ्री सिम और फ्री इंटरनेट के साथ में फ्री वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध कराई थी। कई महीनों तक मुफ्त टेलीकॉम सर्विस देने वाली Reliance Jio ने जब अपनी सेवाओं को पेड किया, तब उस वक्त कंपनी ने साफ कह दिया था कि वह अपने ग्राहकों से कॉलिंग के लिए कोई भी पैसा नहीं लेगी। यानि जियो के प्लान्स में इंटरनेट डाटा के हिसाब से टैरिफ तो होगा लेकिन वॉयस कॉलिंग सभी के पूरी तरह से मुफ्त रहेगी।

reliance jio completes 5 years in india top five achievements jiophone next

Jio की इस बड़ी घोषणा के बाद अपनी साख संभालने और यूजर्स बेस को बचाए रखने के लिए Airtel, Vodafone और Idea को भी मजबूरन अपने ग्राहकों के लिए वॉयस कॉलिंग मुफ्त करनी पड़ी। 5 सितंबर 2016 का ही दिन है जिसके बाद भारतीयों को वॉयस कॉलिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना नहीं पड़ा है। सिर्फ इतना ही नहीं, पहले जहां दूसरे राज्य में जाने पर रोमिंग की टेंशन सताने लगती थी वहीं जियो ने Roaming Free करते हुए कॉलिंग की चेहरा ही बदल दिया। SmartPhone चलाने वाले बहुत से बच्चों व युवाओं को तो आज शायद यह पता ही नहीं होगा कि ‘रोमिंग का डर’ कैसा होता था। यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे सस्ते 4G SmartPhone JioPhone Next में क्या है खास, जानें इसकी 5 खूबियां

JioPhone

रिलायंस जियो ने अपनी पहली सालगिरह पर देशवासियों को 4G Feature Phone JioPhone का तोहफा दिया था। कंपनी की अन्य सेवाओं की तरह जियोफोन भी यूजर्स को फ्री दिया गया था जिसके लिए 1500 रुपये की सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट की गई थी। जियो सिम की ही तरह JioPhone को भी लोगों ने हाथोंहाथ लिया था। आपको बता दें कि Reliance Jio द्वारा लॉन्च किए गए जियोफोन ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4जी फीचर फोन का ताज हासिल किया था।

reliance jio Jiophone next 4g smartphone sale price india 10 percent down payment booking
JioPhone Next Retail Box

JioPhone की सफलता के लिए कंपनी ने नई अपग्रेड के साथ JioPhone 2 इंडिया में पेश किया था और अब आने वाली 10 सितंबर को Reliance Jio और Google के साथ मिलकर बनाया गया Ultra Affordable 4G SmartPhone JioPhone Next भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस फोन के लिए कंपनी ने 6 महीनों में ही 5 करोड़ मोबाइल यूनिट्स बेचने का टारगेट रखा है। वहीं आम जनता को यह सस्ता स्मार्टफोन आसानी से प्राप्त हो जाए इसके लिए जियो सिर्फ 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट के साथ इस फोन को बेचने की तैयारी कर रही है। यह भी पढ़ें : Jio के इन प्लान्स पर मुफ्त में देखें Netflix, Amazon Prime और इन OTT का कंटेंट

JioFiber

इंटरनेट की दुनिया में एक और सबसे बड़ी उपलब्धि थी JioFiber का लॉन्च किया जाना। यह रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च की गई ब्राडबैंड सर्विस है जो सुपरफास्ट इंटरनेट मुहैया कराती है। Reliance Jio ने जियोफाइबर को भी बेहद ही शानदार प्लान्स के साथ पेश किया था। इन प्लान्स की कीमत तो कम थी वहीं इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स भी शानदार थे। फास्ट इंटरनेट स्पीट के साथ ही जियोफाइबर ऑनलाईन स्ट्रीमिंग ऐप्स को भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लेकर आया था।

reliance jio completes 5 years in india top five achievements jiophone next

Jio Fiber के साथ रिलायंस जियो ने 4K TV Setup Box भी प्रदान किया था तथा OTT प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने NetFlix, Amazon Prime, Disney Hotstar, Sony LIV, G-5, Voot Select, Sun Nact और Hoichoi जैसी 14 ओटीटी ऐप्स के साथ हाथ मिलाया था। जियोफाइबर यूजर न सिर्फ इंटरनेट का यूज़ बल्कि अपने टीवी से ही वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं को लाभ उठा सकते हैं। आज बेशक लोगों को मानना है कि रिलायंस जियो की सर्विसेज में कमी आने लगी है लेकिन यह भी झूठलाया नहीं जा सकता है कि रिलायंस जियो के चलते ही इंटरनेट बाजार के दाम कम हुए हैं।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here