IPL के लिए जियो लाया Cricket Data Pack, 251 रुपये में मिलेगा 51 दिनों के लिए 102जीबी डाटा

इंडियन टेलीकॉम बाजार में तमाम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए प्लान्स व पैक लेकर आ रही है। नए यूजर्स को खुद से जोड़ना हो या फिर प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर देनी हो। हर जगह ये कंपनियां कम से कम कीमत पर अधिक से अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स लाकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर खींचने की जुगत में रहती है। देश में सिर्फ 4जी नेटवर्क सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नए प्लान की शुरूआत की है। जियो ने इस प्लान को ‘क्रिकेट डाटा पैक’ के नाम के साथ लॉन्च किया है।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है रिलायंस जियो का Cricket Data Pack खासतौर पर क्रिकेट को शौकिन लोगों के फायदे के लिए पेश किया गया है। इन दिनों टी-20 क्रिकेट का टूर्नामेंट आईपीएल चल रहा है। आईपीएल की दिवानगी भी किसी से छिपी नहीं है। देश में विभिन्न राज्यों के क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट को बड़े चाव से देखते हैं। ऐसे ही क्रिकेट फैन्स के लिए रिलायंस जियो ने क्रिकेट डाटा पैक को लॉन्च किया है।
बेनिफिट
रिलायंस जियो के इस खास क्रिकेट डाटा पैक में मिलने वाले फायदों की बात करें तो यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। जियो क्रिकेट डाटा पैक की कीमत 251 रुपये की है। यह पैक 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में हर दिन अपने यूजर्स को 2जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है जो 4जी स्पीड पर काम करेगी। 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से जियो ग्राहकों को प्लान के तहत कुल 102जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।
जैसा कि हमने पहले ही बताया जियो की ओर लॉन्च किया गया यह नया प्लान एक ‘डाटा पैक’ है। लिहाजा यूजर्स को 102जीबी डाटा के अलावा जियो की ओर से इस प्लान में वॉयस कॉल तथा एसएमएस की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। आपको बता दें कि Jio Cricket Data Pack को अभी तक सिर्फ रिलायंस जियो की मोबाईल ऐप में ही पाया गया है। खबर लिखे जाने तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह प्लान लिस्ट नहीं हुआ था। यदि आप भी इस पैक को अपने नंबर पर एक्टिव करना चाहते हैं तो..
1. फोन में माय जियो ऐप ओपन करें
2. बाईं ओर स्थित मैन्यू आइकन पर टैप करें
3. मैन्यू बार में मौजूद ‘रिचार्ज’ सेक्शन पर जाएं
4. यहां मौजूद आप्शन्स में ‘रिचार्ज योर नंबर’ सलेक्ट करें
5. यहां सबसे उपर एक टाईटल बार बनीं होगी जिसमें ‘प्लान्स’ के बाद ‘क्रिकेट पैक’ का आप्शन मिलेगा।
6. क्रिकेट डाटा पैक को सलेक्ट कर आप इन नए पैक को ‘बॉय’ कर सकते हैं।