रिलायंस जियो सिम पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग नहीं होगी बंद

Join Us icon

अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रिलायंस जियो सिम पर फ्री कॉलिंग सेवा को खत्म की जा सकती है। क्योंकि हाल में भारत की प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनियों ने इसके खिलाफ ट्राई (टेलीकॉम रेग्यूलेटरी आॅफ इंडिया) में शिकायत भी की थी कि जियो का टैरिफ प्लान ट्राई के नियमों के अनुरूप नहीं है और इससे दूसरे आॅपरेटर्स पर बुरा असर पड़े रहा है। परंतु ट्राई ने इसे खारिज करते हुए बयान दिया है नए सर्विस प्रदाता के टैरिफ योजनाएं मौजूदा नियमों के अनुरूप हैं और इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। ऐसे में जियो अपने उपभोक्ताओं को लाइफ टाइम फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग सेवा का लाभ दे सकता है।

3 दिंसबर को खत्म होगा वेलकम आॅफर, 4 दिसंबर से लगेगा शुल्क

इस बाबत ट्राई द्वारा पुराने सभी सेवा प्रदाताओं को एक लिखित बयान भी जारी किया गया है कि दूसरे आॅपरेटर्स द्वारा जियो को लेकर की गई शिकायत को नहीं माना जा सकता। क्योंकि जियो द्वारा र्टाई में दायर किए गए टैरिफ प्लान को जांचने के बाद इंटरकनेक्ट यूसेज चा​र्जेज (आईयूसी) को लेकर हमने किसी भी तरह का कोई गलत या भेदभावपूर्ण रवैया नहीं पाया। टाई को यह शिकातय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा की गई थी।

आपका जियो सिम नहीं कर रहा है काम तो जानें ऐसे करें उसे ठीक

ट्राई के नियमानुसार कोई भी यदि कोई नेटवर्क आॅपरेटर का कॉल दूसरे नेटवर्क आॅपरेटर पर जाता है तो उसके लिए कंपनी दूसरे को 14 पैसे प्रति मिनट के दर से शुल्क चुकाती है। अर्थात आप एयरटेल के ग्राहक है और आइडिया नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो एयरटेल 14 पैसे प्रति मिनट के दर से आइडिया को शुल्क चुकाएगा।

पंरतु मुकेश अंबानी ने जियो के साथ कॉलिंग शुल्क को पूरी तरह से मुफ्त रखा है। ऐसे में जियो का यह प्लान दूसरे सेवा प्रादाताओं के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं टाई द्वारा आज जारी निर्देश के अनुसार जियो ट्राई द्वारा जारी ​सभी नियमों का पालन कर रहा है ऐसे में कंपनी अपनी सेवाओं को जारी रख सकती है।

No posts to display